Gangajal Supply: टीएचए में बारिश से गंगाजल आपूर्ति बाधित, निवासी परेशान
लगातार बारिश के कारण साहिबाबाद के टीएचए क्षेत्र में गंगाजल की आपूर्ति बाधित हो रही है। हरिद्वार नहर में अत्यधिक पानी के कारण आपूर्ति रोक दी गई है। सिद्धार्थ विहार प्लांट में भी पानी भरने से समस्या हुई। टीएचए की पांच लाख से अधिक आबादी गंगाजल पर निर्भर है जिसके कारण पानी की अनुपलब्धता होने पर भूजल की आपूर्ति की जा रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। लगातार हो रही बारिश के कारण गंगाजल की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। पिछले एक माह में कई बार गंगाजल की आपूर्ति रोकी जा चुकी है।
अधिकारियों का दावा है कि अत्यधिक बारिश के कारण हरिद्वार नहर से पानी रोक दिया गया है, जिसके कारण मंगलवार शाम को टीएचए को आपूर्ति नहीं हो सकी। इसके अलावा सिद्धार्थ विहार गंगाजल प्लांट में हल्की बारिश का पानी भरने की समस्या भी सामने आई।
जल निगम के अधिशासी अभियंता ब्रह्मानंद ने बताया कि बारिश के कारण हरिद्वार से ही नहर बंद कर दी गई है। मंगलवार से प्लांट तक गंगाजल नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में प्लांट में पहले से स्टोर किया गया पानी मंगलवार सुबह सप्लाई किया गया।
पानी खत्म होने के बाद शाम को लोगों को गंगाजल नहीं मिल सका। अगर सिंचाई विभाग देर रात तक भी पानी देना शुरू कर देता है तो बुधवार को लोगों को गंगाजल मिल सकेगा। इससे पहले अगस्त की शुरुआत में भी भारी बारिश के बाद प्लांट में पानी भरने से उपकरण खराब हो गए थे और चार-पांच दिन तक आपूर्ति नहीं हो सकी थी।
अगस्त के मध्य में भी नहर में अत्यधिक सिल्ट आने के कारण नहर बंद की गई थी। टीएचए की पांच लाख से अधिक आबादी गंगाजल पर निर्भर है। पानी की अनुपलब्धता के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर लोगों को भूजल उपलब्ध कराया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।