Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब गाजियाबाद के लोगों को नहीं मिलेगा भूमिगत पानी, 17 करोड़ की लागत से होने वाला है बड़ा बदलाव

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 07:36 AM (IST)

    गाजियाबाद के विजय नगर के दस वार्डों में पेयजल समस्या दूर करने के लिए 17 करोड़ रुपये की लागत से नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। महापौर ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस पाइपलाइन से 10 एमएलडी जलापूर्ति होगी जिससे लोगों को अब गंगाजल मिलेगा। महापौर सुनीता दयाल ने छह महीने में कार्य पूरा होने की बात कही और पानी बर्बाद न करने की अपील की।

    Hero Image
    विजय नगर में 17 करोड़ से बिछाई जाएगी पेयजल लाइन

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। विजय नगर के 10 वार्डों की पानी कि किल्लत दूर हो जाएगी। इसके लिए यहां पर 17 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। बृहस्पतिवार को महापौर ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

    इस पाइपलाइन से 10 एमएलडी जलापूर्ति होगी। विजय नगर के वार्ड तीन, 14, 15, 23, 25, 26, 48, 51, 55, 58 में लान बिछाई जाएगी। इस लाइन को सेक्टर 11 बी ब्लाक की टंकी, सेक्टर 11 गुलाबी टंकी, सेक्टर 12 मिर्जापुर टंकी, सेक्टर नौ नगर निगम आफिस के पास की टंकी, सेक्टर नौ सम्राट चौक टंकी, रोजबेल पब्लिक स्कूल के पास की टंकी से लाइन को जोड़ा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन वार्डों में काफी दिन से जलापूर्ति की समस्या बनी हुई थी। निगम द्वारा भूमिगत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा था। महापौर सुनीता दयाल ने अवस्थापना निधि से 17 करोड़ की लागत से पाइपलाइन बिछाई जाएगी। पहले लाेगों को भूमिगत जल मिल रहा था। अब उन्हें गंगाजल मिलेगा।

    महापौर ने शुभारंभ के दौरान कहा कि छह माह के भीतर यह कार्य पूरा हो जाएगा। महापौर ने लोगों से अपील की है वह पानी बर्बाद न करें। पानी के महत्व को समझे। इस मौके पर नगर निगम के जीएम जल केपी आनन्द, सहायक अभियंता शेषमणि यादव, अवर अभियंता मयंक मिश्रा, जल निगम के अधिशासी अभियंता गंगाजल ब्रहमानंद आदि मौजूद रहे।