Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: एएलटी रोड पर कार चालक ने युवक को कुचला, ड्राइवर को नहीं पकड़ पाई पुलिस; VIDEO वायरल

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:52 PM (IST)

    गाजियाबाद के संजय नगर में एएलटी रोड पर एक कार चालक ने युवक को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। गाजियाबाद नंबर की कार होने के बावजूद पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    गाजियाबाद के संजय नगर में एएलटी रोड पर एक कार चालक ने युवक को कुचल दिया। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सोमवार शाम संजय नगर स्थित एएलटी रोड पर एक कार चालक ने एक युवक को कुचल दिया। आरोपी चालक मौके पर रुकने के बजाय कार लेकर फरार हो गया। कार गाजियाबाद नंबर की होने के बावजूद पुलिस घटना के कई घंटे बाद भी आरोपी चालक को गिरफ्तार नहीं कर सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि मृतक युवक मानसिक रूप से बीमार था। घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है।

    सोमवार शाम करीब चार बजे एएलटी रोड स्थित फॉर्च्यून होटल के सामने सड़क पार कर रहे एक युवक को सफेद रंग की एमजी एस्टर कार ने कुचल दिया। चालक ने युवक के पेट से कार का पहिया निकालने के दौरान और बाद में भी कार रोकना जरूरी नहीं समझा।

    आरोपी जाम के बीच कार में सवार होकर हापुड़ चुंगी की ओर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को संजय नगर संयुक्त जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कर लिया है।

    गाड़ी एक निजी कंपनी के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस वाहन मालिक और चालक की तलाश कर रही है। घटना का आठ मिनट का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया है।

    आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हम मृतक की पहचान करने की भी कोशिश कर रहे हैं।

    -धवल जायसवाल, डीसीपी सिटी