Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का सपना हो सकता है पूरा, PCA और GDA में बनी सहमति

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 09:51 AM (IST)

    राजनगर एक्सटेंशन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण अब सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर होगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने जीडीए को पत्र लिखकर स्टेडियम निर्माण का अनुभव होने की बात कही है और जमीन वापस न करने की बात कही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टेडियम निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए थे।

    Hero Image
    गाजियाबाद में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण अब एक नई दिशा में बढ़ता नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के साथ इस स्टेडियम के निर्माण के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) माडल पर सहमति जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीसीए ने जीडीए को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि उनके पास स्टेडियम निर्माण का अनुभव है और वे खरीदी गई जमीन को वापस नहीं करेंगे। इस परियोजना को जीडीए के सहयोग से पूरा किया जाएगा, और मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन होने के बाद इसके निर्माण में लगभग दो वर्ष लगेंगे।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत 26 जून को गाजियाबाद में हुई समीक्षा बैठक में स्टेडियम की प्रगति की जानकारी ली थी। उन्होंने जीडीए को निर्देश दिए थे कि वे स्टेडियम निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करें। इसके बाद जीडीए और यूपीसीए के बीच कई दौर की वार्ता हुई है।

    यूपीसीए ने जीडीए के समक्ष स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया को प्रस्तुत किया है। जीडीए ने भी सकारात्मक रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जीडीए ने यूपीसीए द्वारा खरीदी गई जमीन को ट्रांसफर करने की बात की थी।

    45 हजार लोगों के मैच देखने की होगी व्यवस्था

    प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पहले फेज में 45 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी। यहां खेल अकादमी भी खोलने की योजना है। इसके अलावा कमर्शियल काम्पलेक्स और पार्किंग की भी व्यवस्था होगी।

    बनारस स्टेडियम में हुआ तेजी से काम

    वाराणसी के गंजारी में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का 2023 में प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया था, जिसके 2026 तक पूरा होने की संभावना है। स्टेडियम में 30 हजार से अधिक दर्शकों बैठेंगे।

    चारदीवारी के लिए हो चुका टेंडर यूपीसीए की ओर से प्रस्तावित स्टेडियम की चारदीवारी के लिए टेंडर निकाला जा चुका है। चारदीवारी के लिए प्रस्तावित स्टेडियम स्थल तक निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए जीडीए से रास्तों के निर्माण के लिए स्टेडियम कन्वीनर की ओर से मांग की जा चुकी है।

    हालांकि, अब यूपीसीए और जीडीए मिलकर इस योजना पर काम करने को लेकर सहमति बन चुकी है तो निर्माण कार्य को लेकर योजना भी नए सिरे से बनेगी।

    comedy show banner