GDA के फ्लैट का धंसा लेंटर, एक ही परिवार के पांच सदस्य हुए घायल; इलाके में फैली दहशत
गाजियाबाद के साहिबाबाद में अर्थला की संजय कॉलोनी में एक फ्लैट का लेंटर धंसने से एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। घटना मंगलवार देर रात हुई जब प्रथम तल पर स्थित जाहिद के कमरे का लेंटर अचानक गिर गया। घायलों में जाहिद अलीमन शहनाज जाबिर और नजराना शामिल हैं जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अलीमन और नजराना की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद में साहिबाबाद की अर्थला स्थित संजय कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक फ्लैट का लेंटर अचानक से धंस गया। इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए।
बताया गया कि घायलों ने अपनी जान बचाते हुए अपने को सुरक्षित किया और प्रथम तल से भूतल पर आए। सभी घायलों को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार रात करीब पौने एक बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि संजय कॉलोनी में एक बिल्डिंग गिर गई है। मौके पर जाकर जांच की गई तो पता चला कि संजय कॉलोनी में जीडीए के तीन मंजिला फ्लैट बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद एमएमजी अस्पताल में नए चिकित्सकों की नियुक्ति, मरीजों को मिलेगी राहत
बताया कि इस बिल्डिंग में प्रथम तल पर रहने वाले जाहिद के कमरे का लेंटर अचानक नीचे धंस गया था। जिस घटना में कमरे में सो रहे जाहिद, अलीमन, जाहिद की पत्नी शहनाज, पुत्र जाबिर और पुत्री नजराना घायल हो गए। सभी को तत्काल जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अलीमन और नजराना की हालत गंभीर बताई जा रही है बाकी सभी घायलों की स्थिति ठीक बताई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।