Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में फ्लैट बेचने के नाम पर 43 लाख रुपये हड़पे, प्रॉपर्टी डीलर और फ्लैट मालिक पर केस दर्ज

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 11:29 AM (IST)

    इंदिरापुरम में एक महिला से फ्लैट बेचने के नाम पर 24 लाख रुपये की ठगी हुई। प्रॉपर्टी डीलर ने महिला के पति को एक फ्लैट दिखाया जिसका सौदा 24 लाख में तय हुआ। पूरी रकम चुकाने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हुई और बाद में आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। वहीं पर एक और मामले में फ्लैट के नाम पर 18.50 लाख रुपये हड़पे।

    Hero Image
    गाजियाबाद फ्लैट बेचने के नाम पर लाखों की ठगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में फ्लैट बेचने के नाम पर एक महिला से 24 लाख रुपये हड़प लिए गए। मामले में पीड़िता ने फ्लैट मालिक और प्रापर्टी डीलर समेत पांच आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

    इंदिरापुरम के पिनाकल टावर में रहने वाली महिला किरण चौधरी ने दर्ज एफआईआर में बताया है कि उनके पति वीरेंद्र सिंह चौहान की मुलाकात प्रापर्टी डीलर विक्की चौधरी से हुई थी।

    प्रॉपर्टी डीलर ने उन्हें राजेंद्र नगर के अमन हिंडन होम्ज में सुनील चौधरी और उनकी पत्नी निधी चौधरी से मिलवाया और दंपती से एक फ्लैट का सौदा अक्टूबर 2014 में कराया। इसका उन्होंने एग्रीमेंट भी किया।

    फ्लैट का सौदा 24 लाख रुपये में हुआ था और उनके पति वीरेंद्र ने पूरी रकम का भुगतान भी कर दिया था। आरोप है कि फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए सुनील चौधरी बार-बार समय देते रहे लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उनके पति वीरेंद्र का देहांत हो गया। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने रजिस्ट्री के लिए कहा तो आरोपितों ने इन्कार कर दिया। जब पीड़िता ने रकम वापस मांगी तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

    इसके बाद उन्होंने मामले में विक्की चौधरी, विशाल चौधरी, निधी चौधरी, सुनीता राणा और लीलावती के खिलाफ शिकायत की। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    वहीं पर एक और मामले में इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में फ्लैट बेचने का झांसा देकर 18.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाय गया है। मामले में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    सिहानी गेट के विश्वास नगर में रहने वाले संजीव कुमार शर्मा ने दर्ज एफआईआर में कहा है कि वसुंधरा निवासी विजय कौशिक ने उनके साथ अपने फ्लैट को बेचने का सौदा 53.10 लाख रुपये में किया था।

    उन्होंने इसकी एवज में 18.50 लाख रुपये एडवांस दिए थे। दोनों के बीच तय हुआ था कि बाकी की रकम रजिस्ट्री के दौरान दी जाएगी। संजीव शर्मा का आरोप है कि लगातार कहने के बाद भी न तो विजय कौशिक ने रजिस्ट्री कराई और न ही रकम वापस कर रहे हैं।

    मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने डीसीपी ट्रांस हिंडन से शिकायत की तो मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।