पहली मंजिल का फर्श भरभरा कर गिरा, बाल-बाल बचा पूरा परिवार; GDA की नाकामी उजागर
गाजियाबाद के साहिबाबाद में जीडीए फ्लैट की पहली मंजिल का फर्श गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। घायलों में एक बुजुर्ग महिला और युवती की हालत गंभीर है। पीड़ित जाहिद ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले फ्लैट खरीदा था। उन्होंने ग्राउंड फ्लोर के जर्जर फ्लैट मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है और शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला स्थित संजय कॉलोनी स्थित जीडीए भवन में मंगलवार देर रात हादसा हो गया। पहली मंजिल के फ्लैट का फर्श यानी ग्राउंड फ्लोर की छत का लिंटर अचानक गिर गया। इस हादसे में पहली मंजिल पर सो रहे एक ही परिवार के पांच लोग नीचे गिरकर घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां एक बुजुर्ग महिला और एक युवती की हालत गंभीर है। सभी का इलाज चल रहा है।
संजय कॉलोनी जीडीए फ्लैट की पहली मंजिल पर रहने वाले जाहिद गैस चूल्हा और सिलाई मशीन रिपेयरिंग का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह फ्लैट दो साल पहले खरीदा था। यहां वह अपने बेटे जाबिर, पत्नी शहनाज, बेटी नजराना और सास अलीमान के साथ रहते हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार रात वह और बेटा जाबिर एक कमरे में सो रहे थे, जबकि शहनाज, नजराना और अलीमान दूसरे कमरे में सो रही थीं। देर रात करीब 12:30 बजे उनका फर्श अचानक टूटकर नीचे गिर गया। इस घटना में वह और उनका बेटा मलबे के साथ ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट के कमरे में गिर गए।
तेज आवाज सुनकर शहनाज, नजराना और अलीमान दूसरे कमरे से अपने कमरे में आईं और अंधेरा होने के कारण वे भी नीचे गिर गईं। इस घटना में पांचों लोग घायल हो गए। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
लोगों ने मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां सभी का इलाज चल रहा है, लेकिन अलीमान और नजराना को गंभीर चोटें आई हैं।
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि रात करीब पौने एक बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली। पुलिस एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर शिकायत मिलती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित जाहिद का कहना है कि उनका ग्राउंड फ्लोर का फ्लैट खाली पड़ा है। फ्लैट मालिक जुबैर पड़ोस में ही रहते हैं। उनका कहना है कि नीचे वाला फ्लैट जर्जर हालत में था। इसके लिंटल का प्लास्टर भी उखड़ रहा था। इस वजह से उन्होंने कई बार फ्लैट मालिक से इसकी मरम्मत के लिए कहा, लेकिन फ्लैट मालिक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। पीड़ित का कहना है कि वह फ्लैट मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।