Ghaziabad Crime: गांव से अगवा कर युवती को ले गया होटल, फोटो खींचने के बाद घर तक छोड़ गया आरोपी
गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में एक युवती को अगवा कर होटल ले जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने युवती को कार में अगवा कर होटल में तस्वीरें खींची और धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती को कार में अगवा कर एक युवक होटल ले गया। वहां उनके साथ फोटो क्लिक किये और युवती को छोड़कर भाग गया। युवती ने घर पहुंचकर स्वजन को आपबीती सुनाई। मामला दो समुदायों से जुड़ा है।
गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने तत्काल केस दर्ज आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। एक गांव के रहने वाले व्यक्ति की 18 वर्षीय बेटी कक्षा 12 की छात्रा है। व्यक्ति के मुताबिक, उनकी बेटी शनिवार सुबह स्कूल गई थी। इस बीच रास्ते में कारसवार आरोपित ने युवती को जबरन कार में बैठा लिया। इसके बाद वह उन्हेंं मोदीनगर के एक होटल में लेकर गया।
वहां आरोपित ने जबरन उनके साथ मोबाइल में फोटो क्लिक किये। इसके बाद युवती को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। धमकी दी यदि किसी से इस बारे में बताया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना। लेकिन किशोरी ने हिम्मत दिखाते हुए स्वजन को सारी बात बता दी।
युवती विशेष समुदाय से हैं। स्वजन ने तत्काल भोजपुर थाने में शिकायत दी। बताया जा रहा है कि आरोपित किसी जनप्रतिनिधि के यहां नौकरी करता है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि आरोपित पर केस दर्ज किया गया है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।