Ghaziabad: हाईटेक टाउनशिप विवाद में किसान और बिल्डर आमने-सामने, 26 सितंबर को होगी बैठक
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में जीडीए वीसी अतुल वत्स की अध्यक्षता में हाईटेक टाउनशिप से प्रभावित किसान और बिल्डर प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई। किसानों ने बिल्डरों पर समझौते का पालन न करने का आरोप लगाया जबकि बिल्डरों ने शासन के नियमों के अनुसार काम करने की बात कही। वीसी ने 26 सितंबर को जमीन अधिग्रहण से संबंधित दस्तावेजों के साथ फिर से वार्ता करने का निर्देश दिया।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में प्राधिकरण सभागार में जीडीए वीसी अतुल वत्स की अध्यक्षता में हाईटेक टाउनशिप से प्रभावित किसान प्रतिनिधिमंडल और बिल्डर प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई। इसमें किसान प्रतिनिधियों और बिल्डर प्रतिनिधियों ने अपना पक्ष रखा।
इस दौरान किसान संघर्ष समिति की ओर से किसानों ने कहा कि बिल्डर समझौते का पालन नहीं कर रहा है। किसानों को उनके भूखंड नहीं दिए गए, जो भूखंड बिल्डर की ओर से दिए गए हैं अभी तक उनकी रजिस्ट्री नहीं कराई गई है।
वहीं, बिल्डर प्रतिनिधियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बिल्डर शासन के नियमानुसार ही कार्य कर रहा है। किसान और बिल्डर का पक्ष सुनने के बाद जीडीए वीसी अतुल वत्स ने आगामी 26 सितंबर को जमीन अधिग्रहण से संबंधित दस्तावेज के साथ फिर से वार्ता के लिए आने को कहा है।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad: चार दिन में आए 12 हजार से ज्यादा मरीज, डॉक्टरों ने शहर के लोगों को दी ये सलाह
बैठक में जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह के अलावा प्राधिकरण के अन्य अधिकारी और किसानों में अनुज चौधरी, नजर चौधरी, सतीश त्यागी, अमित चौधरी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।