Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बवाल को लेकर में नपे चौकी प्रभारी, गाजियाबाद के मसौता में जमकर हुआ पथराव और तोड़फोड़

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:01 PM (IST)

    गाजियाबाद के मसौता गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। शनिवार को बाइक टकराने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद मारपीट हुई। पीड़ित पक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया लेकिन चौकी प्रभारी स्थिति को भांप नहीं पाए और दबंगों ने पथराव कर दिया।

    Hero Image
    मसूरी थानाक्षेत्र के मसौता गांव में बवाल मामले में एक्शन लिया गया है। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव में शनिवार और रविवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद मामले में दारोगा को लाइन हाजिर किया गया है। शनिवार को एक युवक को बाइक ठीक से चलाने की नसीहत देने के बाद हुए विवाद के बाद मारपीट हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित पक्ष की तरफ से आरोपितों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया। इसके बाद भी हल्का प्रभारी अमित कुमार शर्मा स्थिति को भांप नहीं पाए और मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात नहीं किया गया।

    मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव में शनिवार रात हुए बवाल के बाद मौके पर पड़े पत्थर। वीडियो ग्रैब

    रविवार रात दबंगों ने पीड़ित पक्ष के घरों पर पथराव कर दिया। डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी के मुताबिक लापरवाही बरतने पर हल्का चौकी प्रभारी अमित कुमार शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के मसौता में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर; मकान बिकाऊ के लगे पोस्टर