दहेजलोभी ससुरालियों की गंदी करतूत, नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला; तीन के खिलाफ केस दर्ज
लोनी के राम पार्क एक्सटेंशन में एक नवविवाहिता ने पति सास और देवर पर दहेज के लिए मारपीट और घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। देवर पर बुरी नीयत रखने का भी आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, लोनी। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के राम पार्क एक्सटेंशन कॉलोनी में एक नवविवाहिता ने अपने पति, सास और देवर के खिलाफ मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
अलवर राजस्थान निवासी वैशाली जांगिड़ ने बताया कि मेरी शादी 20 फरवरी 2025 को अलवर राजस्थान के लोनी राम पार्क एक्सटेंशन निवासी रोहित शर्मा से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज के लोभी पति, सास और देवर मेरे साथ मारपीट कर मुझे परेशान करने लगे।
आरोप है कि देवर आकाश शर्मा पीड़िता पर बुरी नीयत रखने लगा। जिसका पति और सास सुशीला उसका विरोध नहीं करतीं। 11 अप्रैल 2025 को ससुराल वालों ने मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया। तब से मैं अलग रहकर अपना गुजारा कर रही हूं। मैंने कई बार घर में रखने की गुहार भी लगाई। लेकिन ससुराल वालों ने मुझे घर में रखने से मना कर दिया।
11 अप्रैल को परिजन अपनी बेटी की समस्या लेकर लोनी ससुराल पहुँचे। परिजनों को देखते ही उन्होंने ससुराल वालों पर पथराव कर दिया। जिसमें परिजन घायल हो गए। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पति रोहित शर्मा, सास सुशीला शर्मा और देवर आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।