गाजियाबाद में बिजली आपूर्ति बेहतर करने के लिए खर्च किए जाएंगे 212.58 करोड़, याेजना को मिली मंजूरी
गाजियाबाद में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत निगम ने 212.58 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत 1363 कार्य होंगे जिसमें 30 उपकेंद्रों और 615 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इससे गर्मी में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद । जिले को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए विद्युत निगम ने बड़ा कदम उठाया है। चालू वित्त वर्ष के लिए तैयार किए गए बिजनेस प्लान को मंजूरी मिल चुकी है।
इस योजना के तहत जिले में 212.58 करोड़ रुपये की लागत से कुल 1363 कार्य कराए जाएंगे। अधिकारियों का दावा है कि इससे बिजली आपूर्ति में बड़ा सुधार होगा और उपभोक्ताओं को आने वाले गर्मी के मौसम में राहत मिलेगी।
जोन-एक के मुख्य अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि योजना के तहत शहर के प्रमुख क्षेत्रों में 30 उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसमें गोविंदपुरम, शास्त्रीनगर, महेंद्र एन्क्लेव, विजयनगर, लाल कुआं, नंदग्राम और ट्रांस हिंडन क्षेत्र शामिल हैं।
सभी कार्यों को तेजी से शुरू कराया जाएगा और अगले वर्ष गर्मी शुरू होने से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा जिले में 615 ट्रांसफार्मरों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। इन ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि से गर्मी में ओवरलोडिंग की समस्या नहीं रहेगी और बिजली कटौती से भी निजात मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।