Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के इस थाने में हुई वाहनों की नीलामी, 27 खरीदारों ने लगाई इतने लाख की बोली

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 03:23 PM (IST)

    गाजियाबाद के साहिबाबाद में ट्रांस हिंडन जोन के थानों में जमा वाहनों का निस्तारण शुरू हो गया है। इंदिरापुरम थाने में 21 बाइक समेत 27 वाहनों की नीलामी की गई जिससे 2.06 लाख रुपये प्राप्त हुए। नीलामी में 27 खरीदारों ने भाग लिया और न्यूनतम बोली 1.70 लाख से शुरू हुई थी। एसीपी इंदिरापुरम नीलामी कमेटी के अध्यक्ष थे।

    Hero Image
    इंदिरापुरम थाने में हुई 27 वाहनों की नीलामी

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद के साहिबाबाद में ट्रांस हिंडन जोन में थानों में जमा वाहनों के निस्तारण पर काम शुरू किया गया है। इंदिरापुरम थाने में काफी समय से खड़े वाहनों की मंगलवार को नीलामी की गई।

    मंगलवार को हुई नीलामी प्रक्रिया में 21 बाइक समेत 27 वाहनों की नीलामी 2.06 लाख में की गई। नीलामी के लिए खरीदारों को बुलाया गया था। 27 खरीदारों ने नीलामी में बोली लगाई।

    नीलामी कमेटी में एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव अध्यक्ष, सहायक परिवहन अधिकारी सदस्य, प्रभारी निरीक्षक सदस्य और मालखाना मोहर्रिर सदस्य के रूप में मौजूद रहे। वाहनों की न्यूनतम बोली 1.70 लाख से शुरू हुई और 2.06 लाख रुपये में अंतिम बोली लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें