Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में प्लॉटों की नीलामी से GDA को हुई करोड़ों की कमाई, शहर में विकास को मिलेगी रफ्तार

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 09:48 PM (IST)

    गाजियाबाद प्राधिकरण ने लोहिया नगर में नीलामी आयोजित की जिसमें 28 भूखंड बेचकर 106.03 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गई। इंदिरापुरम के आवासीय भूखंडों की सबसे ऊंची बोली 2.76 लाख प्रति वर्ग मीटर रही। विभिन्न योजनाओं के व्यावसायिक और आवासीय भूखंडों की नीलामी हुई। इस आय से विकास कार्यों को गति मिलेगी।

    Hero Image
    प्राधिकरण को 28 भूखंडों की नीलामी से 106 करोड़ की आय से मिलेगी विकास को गति।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्राधिकरण ने बुधवार को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन सभागार में आयोजित नीलामी में 28 भूखंडों की बिक्री कर 106.03 करोड़ की संभावित आय अर्जित की।

    नीलामी में विभिन्न योजनाओं के रिक्त व्यावसायिक, आवासीय भूखंडों के अलावा कन्वीनियंट शापिंग प्लॉट, दुकानें, शिक्षण संस्थान, हाॅस्पिटल व नर्सिंग होम के लिए भूखंड और इंदिरापुरम विस्तार योजना के आवासीय भूखंड शामिल थे।

    नीलामी के लिए सबसे बड़ी बोली इंदिरापुरम के दो आवासीय भूखंड रहे, जिनकी धरोहर राशि 90 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई थी। बोलीदाताओं ने इनकी अधिकतम बोली 2.76 लाख प्रति वर्ग मीटर तक लगाई।

    अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कुल 28 भूखंड़ों की बिक्री के 106 करोड़ से अधिक की संभावित आय अर्जित हुई है। इससे विकास कार्याें को गति मिलेगी।

    नीलामी प्रक्रिया के दौरान प्रभारी अधिकारी मुख्य अभियंता आलोक रंजन, ओएसडी कनिका कौशिक के अलावा प्रभारी व्यावसायिक, सहायक अभियंता एवं लेखाकार आदि उपस्थित रहे।

    इन भूखंडों की इतनी राशि में की गई नीलामी

    • इंदिरापुरम के चार कन्वीनियंट शापिंग प्लाॅट - 5.19 करोड़ रुपये
    • इंदिरापुरम में आवासीय भूखंड - 12.29 करोड़ रुपये
    • इंदिरापुरम विस्तार योजना बी ब्लाॅक के सात आवासीय भूखंड - 45.44 करोड़ रुपये
    • इंदिरापुरम विस्तार योजना ए ब्लाॅक के तीन भूखंड - 23.39 करोड़ रुपये
    • न्याय खंड-एक के एक व्यावसायिक भूखंड - 3.16 करोड़ रुपये
    • कौशांबी योजना ब्लाक-ए के पांच आवासीय भूखंड - 8.12 करोड़
    • यूपी बार्डर पाकेट-ए के तीन दुकानों के भूखंड - 79.88 लाख
    • इन्द्रप्रस्थ योजना पाकेट-एच के दो व्यावसायिक भूखंड - 2.46 करोड़
    • मधुबन बापूधाम योजना के एक सीएनजी फिलिंग स्टेशन भूखंड - 5.18 करोड़ रुपये

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR के इस शहर में 1 अगस्त से बढ़ जाएंगे जमीन के सर्किल रेट, देखें क्या होंगी नई दरें

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें