Ghaziabad News: मोदीनगर में प्रशासन की नई पहल, अंश और खतौनी सुधार को लेकर कराई मुनादी
मोदीनगर तहसील में अंश और खतौनी की त्रुटियों को ठीक करने के लिए शिविर चल रहा है। एसडीएम के निर्देशानुसार लेखपालों ने गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाले इस शिविर का उद्देश्य भूमि अभिलेखों को दुरुस्त करना है जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिल सके। यह शिविर मोदीनगर तहसील प्रशासन की एक महत्वपूर्ण पहल है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। अंश व खतौनी की त्रुटि दूर करने के लिए मोदीनगर तहसील में चल रहे शिविर के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देने के लिए मंगलवार को गांवों में मुनादी कराई गई।
इसकी जिम्मेदारी लेखपालों को दी गई। साउंड सिस्टम के माध्यम से तहसील क्षेत्र के तमाम गांवों में मंगलवार को मुनादी हुई। मोदीनगर तहसील में अधिकांश शिकायतें भूमि अभिलेखों में अंश व खतौनी में त्रुटी की सामने आती है।
जिसको लेकर पिछले दिनों मोदीनगर तहसील प्रशासन की तरफ से अभियान चलाया गया। अब तहसील में संशोधन के लिए शिविर चल रहा है। इसी के प्रचार-प्रसार के लिए एसडीएम मोदीनगर अजित कुमार सिंह ने सभी लेखपालों को मुनादी कराने के निर्देश दिये हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को सारा, रोरी, बेगमाबाद, भोजपुर, मछरी, कलछीना, ईशापुर समेत अन्य गांवों में मुनादी कराई गई। साउंड सिस्टम बाइक पर रखकर व पैदल पूरे गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
एसडीएम मोदीनगर अजित कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में गांवों में मुनादी कराई गई है। मोदीनगर तहसील में 15 सितंबर से 14 अक्टूबर पर अंश व खतौनी संशोधन शिविर जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।