Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में बेकाबू कार का कहर, मॉर्निंग वॉक पर निकले चार लोगों को मारी टक्कर; तीन महिलाओं की मौत

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 11:02 AM (IST)

    गाजियाबाद में जीटी रोड स्थित राकेश मार्ग कट पर शनिवार सुबह करीब छह बजे एक दुखद घटना घटी। सैर कर रहे चार लोगों को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को अस्पताल में उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में कार की टक्कर से तीन महिलाओं की मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में जीटी रोड स्थित राकेश मार्ग कट पर शनिवार सुबह करीब पौने छह बजे सैर के लिए निकले चार लोगों को तेज रफ्तार बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसे का शिकार हुई तीनों महिलाएं न्यू कोट गांव की रहने वाली थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह चालक को झपकी आना लग रहा है, लेकिन सही वजह का पता चालक के पकड़े जाने पर ही चलेगा। न्यू कोट गांव गली नंबर तीन निवासी 60 वर्षीय सावित्री देवी प्रतिदिन पड़ोस में ही रहने वाली 56 वर्षीय मीनू प्रजापति और 55 वर्षीय कमलेश के साथ सैर के लिए जाती थीं। तीनों रोजाना सुबह सैर के लिए कोट गांव से जीटी रोड पार कर राकेश मार्ग होते हुए सुशीला माडल स्कूल से वापस जीटी रोड होते हुए घर आती थीं। 

    शनिवार को भी तीनों सुबह करीब पौने छह बजे घर से सैर के लिए निकली थीं। जीटी रोड पर डिवाइडर के पास महिलाएं सड़क पार करने के लिए खड़ी थीं। उनके साथ ही कोट गांव के पास स्थित श्याम विहार कालोनी निवासी 40 वर्षीय विपिन शर्मा भी सड़क पार करने के लिए खड़े थे। इसी बीच लालकुआं की तरफ से आई तेज रफ्तार टाटा टियागो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। तीनों महिलाएं और विपिन डिवाइडर और कार के बीच में आ गए।

    हादसे में घायल हुआ विपिन

    इस हादसे में मीनू प्रजापति और सावित्री देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कमलेश ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। श्याम विहार कालोनी निवासी विपिन शर्मा हादसे में चोटिल हुए हैं। उन्हें अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कार चालक मौक पर कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार कब्जे में ले ली है।

    हादसे में मरने वाली तीनों महिलाओं के फाइल फोटो। (जागरण)

    एक कार चालक टक्कर लगने के बाद रूका तक नहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें टक्कर लगते ही चौधरी मोड़ की तरफ से आई एक कार भी घायलों से टकराते हुए दिख रही है। लेकिन कार चालक ने कार रोकने की बजाय कार थोड़ा पीछे कर फरार हो गया। हादसे के समय विपिन और तीन महिलाओं के अलावा एक अन्य महिला भी वीडियो में दिख रही है, लेकिन पुलिस और घायल विपिन को उस महिला के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। 

    न्यू कोट गांव में सावित्री देवी के आवास पर एकत्र स्वजन और पड़ोसी। (जागरण)

    कॉलोनी में तीन महिलाओं की मौत से सदमे में लोग 

    जीटी रोड से सटी न्यू कोट गांव कालोनी में शनिवार सुबह हादसे की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। पड़ोसियों ने किसी तरह स्वजन को संभाला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। मृतक सावित्री देवी के दो बेटे और दो बेटी हैं। सभी बच्चों की शादी हो गई है। उनके बेटे राकेश की गुड़ मंडी में किराना की दुकान है। 

    राकेश ने बताया कि रोजाना पड़ोसी महिलाओं के साथ मां सैर के लिए जाती थीं। शनिवार को भी सैर के लिए निकली थीं, लेकिन कुछ ही देर में हादसे की सूचना आ गई। मीनू प्रजापति के दो लड़के और एक लड़की है। तीनों बच्चों की शादी हो गई है। उनके पति निजी कंपनी में काम करते हैं। कमलेश देवी के एक बेटा और एक बेटी है। दोनों बच्चों की शादी हो गई है।

    राकेश मार्ग कट पर हुए हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है। आरोपित कार चालक की तलाश की जा रही है। हादसे की वजह का पता चालक के पकड़े जाने पर ही चलेगा। आरोपित चालक के खिलाफ सिहानी गेट थाने में पीड़ित स्वजन की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। - उपासना पांडेय, एसीपी नंदग्राम