अब गाजियाबाद में अपराध पर लगेगा अंकुश, पुलिस ने लिया इसका सहारा
गाजियाबाद के इंदिरापुरम सर्किल में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया है। इंदिरापुरम थाने में कंट्रोल रूम बनाया गया है जहाँ से 50 स्थानों पर लगे कैमरों से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य स्थानों और वाहन चोरी के हॉट स्पॉट पर लगे कैमरों का एक्सेस लिया गया है। इससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम सर्किल में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद लेगी। वाहन चोरी, लूट, झपटमारी की घटनाओं को रोकने के लिए इंदिरापुरम थाने में पूरे सर्किल का कंट्रोल रूम बनाया गया है।
पुलिस ने क्षेत्र में 50 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस ले लिया है। अब पुलिसकर्मी 24 घंटे कंट्रोल रूम में कैमरों की निगरानी कर क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने थाना इंदिरापुरम और कौशांबी क्षेत्र में प्रमुख स्थानों पर लगे कैमरों का एक्सेस ले लिया है। इन स्थानों में बड़े चौराहे, बाजार, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थान शामिल हैं। इसके साथ ही वाहन चोरी के हॉट स्पॉट को भी शामिल किया गया है।
सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस लेने के बाद उसकी फीड कंट्रोल रूम को दे दी गई है और थाने से उसकी निगरानी की जा रही है। एसीपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से आने वाले समय में अपराध नियंत्रण में सफलता मिलेगी। पुलिस अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस लेने का प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।