Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में जमीन खरीदना होगा महंगा, सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी; प्रशासन ने शुरू किया सर्वे का काम

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 05:06 PM (IST)

    गाजियाबाद में जमीन के सर्किल रेट को बढ़ाने के लिए निबंधन विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है। अनुमान है कि सितंबर में नया सर्किल रेट लागू होगा जिससे प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्यवाही हो रही है जिसमें वर्तमान रेट में वृद्धि की संभावनाओं का पता लगाया जा रहा है और आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी।

    Hero Image
    सर्किल रेट बढ़ाने के लिए सर्वे शुरू, सितंबर तक बढ़ सकते है जमीन के दाम

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिले में जमीन के सर्किल रेट बढ़ाने के लिए निबंधन विभाग ने तहसील प्रशासन की टीम के साथ सर्वे शुरू कर दिया है। ऐसे में उम्मीद है कि सितंबर माह में जिले में नया सर्किल रेट लागू होगा, इससे जमीन के दाम बढ़ेंगे और गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदना महंगा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में पिछले साल सितंबर माह में नया सर्किल रेट लागू किया गया था। नियम के तहत हर साल सर्किल रेट बढ़ाया जाता है। जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश पर निबंधन विभाग ने इस साल सर्किल रेट बढ़ाने के लिए सर्वे शुरू किया है।

    नए सर्किल रेट की दर तय की जाएगी

    सर्वे के दौरान पता लगाया जाएगा कि वर्तमान में जो सर्किल रेट है, उसमें कितनी बढ़ोत्तरी की जा सकती है। जिले में किन स्थानों पर प्रॉपर्टी की खरीद अधिक हो रही है, वहां पर किस दाम पर जमीन खरीदी जा रही है। इसके आधार पर ही नए सर्किल रेट की दर तय की जाएगी।

    एआईजी स्टांप पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि सर्वे पूरा होने के बाद सर्किल रेट की प्रस्तावित दर का प्रकाशन कर उस पर आपत्ति मांगी जाएगी। आपत्तियों का निस्तारण किए जाने के बाद सर्किल रेट की नई दर लागू कि जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग दो माह का समय लगेगा, ऐसे में उम्मीद है कि सितंबर माह में सर्किल रेट की नई दर लागू होगी।