Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: मधुबन बापूधाम योजना में बनेंगे कम्युनिटी सेंटर, मिलेंगी कई सुविधाएं

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 05:09 PM (IST)

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण मधुबन बापूधाम योजना में पॉकेटवार कम्युनिटी सेंटर बनाएगा। छह पॉकेटों में 2282 वर्ग मीटर भूमि चिह्नित की गई है। इन सेंटरों में व्यावसायिक गतिविधियां पार्टी हॉल और छात्रावास जैसी सुविधाएं होंगी। एफ पॉकेट में तीन मंजिला सेंटर बनेगा जिस पर लगभग 17 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्राधिकरण ने वित्त आयोग से स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा है।

    Hero Image
    मधुबन बापूधाम में पाकेटवार कम्युनिटी सेंटर बनाने की योजना तैयार

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम योजना के आवंटियों के लिए जीडीए ने पाकेटवार कम्यूनिटी सेंटर बनाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। इस योजना में छह पाकेट हैं, जिनमें कम्यूनिटी सेंटर बनाने के लिए प्राधिकरण ने 2,282 वर्ग मीटर भूमि को चिह्नित कर लिया गया है, जिसका लेआउट तैयार करने की बारी है। इनके निर्माण से यहां के आवंटियों को जरूरत का सामान बाहर लेने के लिए नहीं जाना होगा। सभी जरूरी सामान उन्हें अपने पाकेट के कम्यूनिटी सेंटर पर ही उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राधिकरण की योजना है कि इन सभी छह पाकेट में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने के लिए प्रत्येक पाकेट में कम्युनिटी सेंटर का निर्माण किया जाए। ताकि आवंटियों को अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए दूसरी जगह न जाना पड़े। इस कड़ी में जीडीए ने शुरूआती क्रम में डी पाकेट में एक कम्युनिटी सेंटर विकसित किया, जिसके बाद अब एफ पाकेट में कम्युनिटी सेंटर के निर्माण की तैयारी है। इसके लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है, जिस पर तीन मंजिला कम्युनिटी सेंटर बनाया जाएगा।

    जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कम्यूनिटी सेंटर में भूतल समेत तीन मंजिला इमारत तैयार में भूतल पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित होंगी। दूसरे और तीसरे तल पर पार्टी हाल, छात्रों या कामकाजी लोगों के लिए हास्टल, व्यावसायिक गतिविधि के लिए हाल बनाए जाएंगे।

    इनमें बैंक, पोस्ट आफिस समेत सरकारी कार्यालय या अन्य जनसुविधा की गतिविधियां होंगी। इसके निर्माण पर करीब 17 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी तर्ज पर अन्य सभी पाकेट में कम्यूनिटी सेंटर बनाए जाएंगे। जीडीए ने 16वां वित्त आयोग के तहत स्वीकृति के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है, जहां से फंड मिलने पर यहां के लोगों को सुविधाएं दिलाई जा सकें।

    यह भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज बनवा चोरी की कारों को बेचने वाले तीन वाहन चोर गिरफ्तार, पांच कारें और नकली नंबर प्लेट बरामद