Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में सामने आया 4.5 करोड़ की ठगी का मामला, लालच देकर 10 लोगों को जाल में फंसाया

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:37 AM (IST)

    गाजियाबाद के मोदीनगर में एक किराना व्यापारी और उसके नौ साथियों से क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर साढ़े चार करोड़ रुपये की ठगी हुई। पीड़ित नितिन सिंघल ने 2020 से 2025 के बीच आकाश बंसल की सलाह पर ई-करेंसी में निवेश किया था। आरोपी ने बाद में आईडी दुबई स्थानांतरित कर दी और रकम चुरा ली।

    Hero Image
    क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर किराना व्यापारी समेत दस लोगों से साढ़े चार करोड़ की ठगी।

    संवाद सहयोगी, मुरादनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में थाना क्षेत्र में टंकी रोड पर रहने वाले किराना व्यापारी व उसके नौ अन्य साथियों के साथ क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर साढ़े चार करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पीड़ित व्यापारी की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने आरोपित और उसकी पत्नी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    टंकी रोड पर रहने वाले नितिन सिंघल किराना और पशु चारे का व्यवसाय करते हैं। नितिन के अनुसार वर्ष 2020 मे वह एक आकाश बंसल नामक व्यक्ति के संपर्क में आये थे। आकाश के खुद को क्रिप्टो निवेशक बताते हुए उन्हें ई-करेंसी में निवेश करने की सलाह दी थी।

    आरोपी की सलाह पर नितित और उनके दोस्त राहुल शर्मा, अर्पित अग्रवाल, निशांत गर्ग, अंकित गर्ग, प्रशांत गुप्ता, राशिद अली और प्रियांक गोयल ने ई- करंसी में निवेश का मन बनाया। सभी ने वर्ष 2020 से लेकर 2025 के बीच बाइनेंस एक्सचेंज पर 3.25 बिटक्वाइन, 29 इथिरियम करंसी करीब साढ़े चार करोड़ करोड़ रुपये निवेश किये। निवेश के लिए बनाई गई आईडी का संचालन आरोपित ही कर रहा था। गत वर्ष आरोपित ने अपनी आईडी भारत के स्थान पर दुबई की मेल पर स्थानांतरित करा दी।

    आरोप है कि फरवरी माह में आरोपित की पत्नी ने पीड़ित को फोन करके बताया किसी ने उसके पति के बाइनेस वालेट को हैक करके सारी करंसी चुरा ली है। यह सुनते पीड़ित और उसके साथियों के होश उड़ गए।

    पीड़ितों ने जब अपनी निवेश की गई रकम वापस करने की मांग की तो आरोपित और उसकी पत्नी ने साफ पल्ला झाड़ लिया। रकम वापस मांगे पर आरोपितों ने झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी भी दी।

    यह भी पढ़ें- 1 करोड़ का कलश चोरी करने वाला हापुड़ से गिरफ्तार, लाल किले के सामने से चुराकर हुआ था फरार

    पीड़ितों ने इस संबंध में पहले थाने और बाद में गाजियाबाद स्थित साइबर थाने में शिकायत की। नितिन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित आकाश बंसल और उसकी पत्नी मनीषा के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    साइबर पुलिस के इंचार्ज एडीसीपी पीयूष कुमार सिंह ने बताया पीड़ित व उसके साथियों की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रकरण की जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी