Ghaziabad News: शेयर में मुनाफे और घर बैठे कमाई का झांसा देकर दो लोगों से ठगे 78 लाख, आप न करें ये गलतियां
गाजियाबाद में साइबर अपराधियों ने दो लोगों से 78 लाख से अधिक की ठगी की। राजनगर के एक व्यवसायी को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 62.31 लाख रुपये का चूना लगाया गया। वहीं लाजपतनगर की एक महिला को घर बैठे कमाई का लालच देकर 15.83 लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने एक महिला और एक काराेबारी से 78.14 लाख रुपये की ठगी की है। राजनगर निवासी कारोबारी को शेयर में निवेश पर मोटी कमाई का झांसा देकर 62.31 लाख रुपये की ठगी की जबकि लाजपतनगर निवासी महिला को घर बैठे कमाई का लालच देकर 15.83 लाख रुपये ठग लिए। दोनों पीड़ितों की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
फेसबुक पर दोस्ती कर कारोबारी को ठगा
राजनगर निवासी कारोबारी सहज गुप्ता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनकी दो जुलाई को तान्या शर्मा से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। युवती ने उन्हें फ्यूचर्स एंड आप्शंस में निवेश पर अच्छी कमाई का झांसा दिया। उन्हें सीएमसी मार्केट नामक एप डाउनलोड कराकर निवेश कराया गया।
शुरुआत में उन्होंने 22 हजार रुपये निवेश किए और साढ़े आठ हजार रुपये निकाले। धनराशि निकलने पर उनका भरोसा बढ़ गया। इसके बाद साइबर ठगों ने एक वेबसाइट पर फंड जमा करने पर अधिक मुनाफे का लालच दिया।
उन्होंने आठ जुलाई से माह के अंत तक 62.31 लाख रुपये निवेश किए। जब उन्होंने रुपये निकालने का प्रयास किया तो उनसे अतिरिक्त धनराशि की मांग की गई। पीड़ित को आशंका हुई तो उन्होंने सीएमसी ग्लोबल में संपर्क किया। जहां उन्हें साइबर ठगी का पीड़ित होने की जानकारी दी गई।
महिला को 40 प्रतिशत मुनाफा दिखाकर ठगा
लाजपत नगर निवासी भावना से साइबर अपराधियों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर ठग लिया। उन्होंने 29 जुलाई को प्रीपेड टास्क में निवेश करना शुरू किया। खाते में उन्हें 30 से 40 प्रतिशत का मुनाफा भी दर्शाया गया।
पीड़िता ने दो अगस्त तक 15.83 लाख रुपये टेलीग्राम टास्क के जरिए निवेश किए। पीड़िता ने जब अपने खाते से धनराशि निकालने का प्रयास किया तो नाकाम रही। परेशान होकर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है।
पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जिन नंबरों से पीड़ितों की बात हुई उनकी जानकारी की जा रही है और बैंकों से संपर्क कर आरोपितो के खातों का विवरण मांगा गया है।
पीयूष कुमार सिंह, एडीसीपी क्राइम
ऑनलाइन मंगाया सामान, 83 हजार की ठगी हुई
गोविंदपुरम स्थित इंद्रा एंक्लेव निवासी विवेक राणा के साथ साइबर ठगों ने ओएलएक्स के माध्यम से 83 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित के मुताबिक उन्होंने ओएलएक्स पर कुछ सामान ऑनलाइन खरीदा और ठग के बताए खाते में धनराशि ट्रांसफर कर दी। जिसके बाद ठग ने मोबाइल नंबर बंद कर लिया और सामान की आपूर्ति भी नहीं की।
उन्होंने ऑनलाइन शिकायत की तो उनका भी बैंक खाता फ्रीज हो गया। परेशान होकर उन्होंने कविनगर थाने में केस दर्ज कराते हुए रुपये वापस दिलाने और अपना खाता चालू कराने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।