Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: सरकारी स्कूलों के 40 हजार बच्चों का इंतजार खत्म, अभिभावकों के बैंक खाते में सीधे जाएगी यूनिफार्म की राशि

    Updated: Sat, 24 May 2025 06:08 PM (IST)

    गाजियाबाद के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 40 हजार छात्रों के अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म की धनराशि भेजी जाएगी। सत्र शुरू होने के बाद भी यूनिफॉर्म की धनराशि नहीं मिली थी। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से यूनिफॉर्म स्वेटर जूते और मोजे के लिए लगभग 1200 रुपये दिए जाएंगे।

    Hero Image
    गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने पर पहले दिन से ही यूनिफार्म में आना होगा।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 40 हजार विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में शासन की ओर से यूनिफार्म के पैसे सीधे बैंक खाते में जाएंगे।

    एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होने के बाद भी विद्यार्थियों को यूनिफार्म के पैसे नहीं मिल सके थे। अब पैसे मिलने से अभिभावक छुट्टियों के दौरान यूनिफार्म खरीद सकेंगे। ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद पहले दिन से ही यूनिफार्म में आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1200 रुपये की राशि अभिभावकों के बैंक खाते में जाएगी

    विद्यार्थियों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से यूनिफार्म, स्वेटर एवं जूते मौजे के लिए करीब 12 सौ रुपये अभिभावकों को खातों में मिलने हैं।

    अभी तक बच्चों को यूनिफार्म की धनराशि नहीं मिल सकी थी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पहली किस्त के लिए 44,456 बच्चों का बैच डीबीटी के लिए भेजा था।

    आधार से बैंक खाते लिंक न होने से नहीं मिल सका था लाभ

     4,038 बच्चों के अभिभावकों के खाते आधार कार्ड से लिंक न होने से डीबीटी का लाभ नहीं मिल सकेगा। खाते सीड होने के बाद दूसरी किस्त में ही बच्चों को डीबीटी का लाभ मिल सकेगा।

    6,673 ऐसे विद्यार्थी हैं, जिनका अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है या आधार में नाम, पिता का नाम या अन्य किसी त्रुटि की वजह से नाॅट वेरिफाइड हैं। 

    31,991 को दूसरी किस्त में मिल सकेगा डीबीटी का लाभ

    जिले के परिषदीय विद्यालयों में 72,409 विद्यार्थियों का नामांकन है। अभी तक किसी भी विद्यार्थी को डीबीटी का लाभ नहीं मिल सका है।

    पहली किस्त में करीब 40 हजार बच्चों को यूनिफार्म की धनराशि मिल सकेगी। इसके बाद बाकी 31,991 बच्चों को दूसरी किस्त में डीबीटी का लाभ मिल सकेगा।

    5,730 बच्चों के पास आधार कार्ड न होने की वजह से इन बच्चों को डीबीटी का लाभ नहीं मिल सकेगा।

    डीबीटी के तहत यूनिफॉफ के लिए राशि का विवरण

    यूनिफार्म 600
    बैग 175
    जूते मौजे 125
    स्वेटर 200
    स्टेशनरी 100
    कुल 1,200

    परिषदीय विद्यालयों में डीबीटी की स्थिति

    जिले में परिषदीय विद्यालय 446
    बच्चों का नामांकन 72,409
    पहली किस्त में डीबीटी का इतनों को लाभ 40,418
    डीबीटी के लाभ से वंचित विद्यार्थी 31,991
    इतने बच्चों का नहीं है आधार कार्ड 5,730
    अभिभावक के खाते आधार लिंक नहीं 4,038
    नाॅट वेरिफाइड व अनुपस्थित बच्चे 6,673

    बच्चों को दूसरी किस्त में डीबीटी का लाभ मिलेगा। बाकी जिनके पास आधार नहीं है या अभिभावकों के खाते आधार से लिंक नहीं है। प्रयास है कि जल्दी ही सभी के खाते लिंक कराए जाएं एवं वंचित विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाए जाएं। जल्दी ही काम पूरा करा लिया जाएगा।

    - ओपी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद

    यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में गर्मी का कहर, अस्पताल मरीजों से भरे; सिर दर्द और डायरिया के बढ़े मरीज