दिल्ली की महिला से जमीन के नाम पर करीब दो करोड़ की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
गाजियाबाद में मोरटा के तीन भाइयों पर दिल्ली की एक महिला से जमीन के नाम पर 1 करोड़ 70 लाख रुपये हड़पने का आरोप है। आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं की और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस में सुनवाई न होने पर कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली निवासी महिला से मोरटा के रहने वाले तीन भाइयों ने जमीन का सौदा कर एक करोड़ 70 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता के नाम आरोपितों ने रजिस्ट्री भी नहीं की। जब पीड़िता ने अपने रुपये वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
पुलिस से शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर मांग की। कोर्ट के आदेश पर मधुबन बापूधाम थाने में आरोपित भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
दिल्ली के बलबीर नगर विस्तार निवासी डाली त्यागी के पति कपिल त्यागी की मुलाकात कुछ समय पूर्व मोरटा निवासी रामकुमार त्यागी के पुत्र सतेंद्र, मुनेंद्र और जितेंद्र त्यागी से एक कार्यक्रम में हुई थी।
उसके बाद दोनों पक्षों में बातचीत होने लगी। तीनों भाइयों ने कपिल त्यागी को बताया कि उनकी मोरटा में करीब 12 हजार गज जमीन है। जिसका वह सौदा करना चाहते हैं। इसके बाद दोनों पक्षों में जमीन का सोदा 12.24 करोड़ रुपये में हो गया।
अग्रिम भुगतान के रूप में 1.20 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए और 50 लााख् रुपये नकद दिए गए। महिला का कहना है कि कई बार कहने के बाद भी आरोपित भाइयों ने बैनामा नहीं किया और न ही रुपये वापस किए। जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद उन्हों ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर केस दर्ज करने का आदेश देने की मांग की। कोर्ट के आदेश पर मधुबन बापूधाम थाने में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
भास्कर वर्मा, एसीपी कविनगर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।