गाजियाबाद में तेज रफ्तार कार ने ली डिलीवरी ब्वॉय की जान, भाई की शिकायत पर केस दर्ज
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने कार चालक पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपितों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के शक्तिखंड में बुधवार रात तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार डिलीवरी ब्वाॅय की मौत हो गई।
मामले में मृतक के भाई ने आरोपित चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मूलरूप से डिबाई बुलंदशहर के रहने वाले सचिन गौतमबुद्धनगर के बहरामपुर सेक्टर 63 में रहते थे।
सचिन एक कंपनी में डिलीवरी ब्वाय का काम करते थे। बुधवार देर रात वह सामान की डिलीवरी देने जा रहे थे। इस दौरान जब वह इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के शक्तिखंड में पहुंचे तो तेज रफ्तार ओरा कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
मृतक के भाई देवेंद्र ने कार चालक पर कराई एफआईआर
हादसे में सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई देवेंद्र ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। देवेंद्र का कहना है कि कार चालक शराब के नशे में था। कार में उसके अलावा एक युवक और युवती भी थे।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।