गाजियाबाद के लोगों की बल्ले-बल्ले, 2.5 करोड़ रुपये में फटाफट होंगे विकास कार्य
गाजियाबाद नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी क्षेत्र के वार्ड नंबर दो और पांच में ढाई करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इन कार्यों में गलियों का निर्माण और जल निकासी की व्यवस्था शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी। इस अवसर पर कई सभासद और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

संवाद सहयोगी, लोनी (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने क्षेत्र की वार्ड नंबर दो की पंचवटी कालोनी व उत्तरांचल विहार कॉलोनी और वार्ड नंबर पांच की न्यू रामप्रस्थ कॉलोनी व राजनगर कॉलोनी में ढाई करोड़ रुपये की लागत से कराए जाने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड की गलियों का निर्माण होने व जल निकासी का प्रबंध होने से लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी।
इस अवसर पर सभासद पूजा पार्चा, सभासद धर्मेंद्र प्रधान, अमित तोमर, सुमित पार्चा, मुकेश, ओमप्रकाश, अनिल बत्रा, विक्की, निहाल सिंह, सुभाष, सुनील, नितिन कुमार मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।