Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्गर लेने आए दिव्यांग का अचानक हुआ मौत से सामना; 15 फीट गहरे नाले में गिर थम गई थीं सांसें

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 01:48 PM (IST)

    गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक दिव्यांग व्यक्ति बर्गर लेने के दौरान गौड़ ग्रीन सोसायटी के पास खुले नाले में गिर गया। स्थानीय लोगों ने सीढ़ी लगाकर उसे बाहर निकाला जिससे उसकी कमर में चोट आई। निवासियों ने बताया कि नगर निगम ने सफाई के बाद नाले पर रैंप नहीं लगाए। लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं।

    Hero Image
    स्थानीय लोगों ने नाले में सीढ़ी लगाकर दिव्यांग को बाहर निकाला।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम के वैभव खंड-एक में गौड़ ग्रीन सोसायटी के पास बृहस्पतिवार को बर्गर लेने आया दिव्यांग स्कूटी समेत करीब 15 फीट नाले में गिर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दिव्यांग की कमर में चोट आई है। आस-पास के व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने नाले में सीढ़ी लगाकर दिव्यांग को बाहर निकाला। नगर निगम ने जुलाई में नाले की सफाई का कार्य कराया गया था। इसके बाद से अभी तक रैंप नहीं लगाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमर में चोट आई

    खोड़ा के सुभाष पार्क में रहने वाले संतोष यादव ने बताया कि सुबह करीब 8:15 बजे बच्चों के लिए बर्गर लेने के लिए आए थे। करीब 8:20 बजे स्कूटी को बैक करके वापस जाने के लिए मोड़ रहे थे। इसी दौरान खुले हुए नाले पर ध्यान नहीं गया और स्कूटी नाले में गिर गई। नाले की गहराई बहुत अधिक होने से कमर में चोट आई है।

    अधिकारियों की कब टूटेगी नींद

    गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। उनका कहना है कि नगर निगम की लापरवाही से जान जा सकती थी। जब नगर निगम ने नाले की सफाई कराई थी तो उसे ढकना भी चाहिए थे। पहले से नाला रैंप से ढका हुआ था। 

    व्यापारियों ने बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ है, जब नाले में कोई गिरा हो। इससे पहले भी कई वाहन चालक व बच्चे नाले में गिर गए हैं। एक बच्चा भी बीते माह नाले में गिर गया था। उनका कहना है कि नगर निगम के अधिकारी बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं।

    नाले का गंदा पानी मुंह में गया

    दिव्यांग संतोष यादव के नाले में गिरने से गंदा पानी मुंह में चला गया। उनका कहना है कि इसके बाद से ही तबीयत ठीक नहीं लग रही है। वहीं, व्यापारियों ने बताया कि नाला पहले रैंप से ढका हुआ था। नगर निगम ने जुलाई में नाले की सफाई का कार्य कराया गया था। इसके बाद से अभी तक रैंप नहीं लगाए गए हैं। जो रैंप लोगों की सुरक्षा के लिए व्यापारियों ने लगाए थे वह भी तोड़ दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: गैंगस्टर रवि जाटव ने कबूला जुर्म, कोर्ट ने सुनाई दो साल 9 महीने की सजा