गाजियाबाद में मानसून से पहले DM ने संभाला मोर्चा, अधिकारियों को दिया ये सख्त आदेश
गाजियाबाद के लोनी में दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर बारिश के कारण होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए डीएम दीपक मीणा ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। वर्षा के दौरान लोनी में दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर भरने वाले पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को डीएम दीपक मीणा ने अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। जिन-जिन प्वाइंट पर ज्यादा जलभराव होता है डीएम ने एक-एक करके उन सभी को देखा।
निरीक्षण के दौरान मौजूद लोनी के एसडीएम, लोनी नगर पालिका के ईओ, सिंचाई, एनएचएआइ, विद्युत, यमुना प्रदूषण इकाइ, जल निगम के अधिकारियों को डीएम दीपक मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि वर्षा से पहले पुख्ता इंजताम करें।
किसी सूरत में जलभराव की समस्या नहीं होनी चाहिए। विभागीय अधिकारी समस्या को एक विभाग से दूसरे विभाग पर टालने की बजाय आपसी तालमेल बैठाकर समस्या के निस्तारण की तैयारियों में जुटें।
डीएम ने कहा कि सभी विभागों की जिम्मेदारी है कि लोनी-सहारनपुर मार्ग पर जलभराव की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने दिल्ली-सहारनपुर मार्ग की मरम्मत, पानी निकालने के लिए पंप सेट और नालों की सफाई के निर्देश दिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।