Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में चलेगा विद्युत विभाग का मरम्मत अभियान, जर्जर तारों से मिलेगी राहत

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:35 AM (IST)

    मुरादनगर में विद्युत निगम जल्द ही अनुरक्षण अभियान शुरू करेगा। इस अभियान में जर्जर विद्युत उपकरणों की मरम्मत की जाएगी ताकि फाल्ट के कारण बिजली कटौती न हो। ईदगाह कॉलोनी सहित कई इलाकों में जर्जर तारों की समस्या बनी हुई है जिससे हादसे का डर है। स्थानीय लोगों ने निगम से कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    अनुरक्षण अभियान के तहत उपकरणों की मरम्मत की जाएगी।

    संवाद सहयोगी, मुरादनगर। विद्युत उपकरणों की मरम्मत करने के लिए विद्युत निगम जल्द अनुरक्षण अभियान चलाएगा। अनुरक्षण अभियान के तहत क्षेत्र में अलग अलग स्थान स्थान पर लगे उपकरणों की मरम्मत की जाएगी।

    गर्मी शुरू होने से पहले विद्युत निगम ने क्षेत्र में अनुरक्षण अभियान चलाया था। अभियान के तहत विद्युत उपकरणों की मरम्मत की गई थी। जर्जर उपकरणों की जांच व मरम्मत आदि करने के लिए विद्युत निगम जल्द ही अभियान पुन: शुरू करने जा रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान के तहत प्रति दिन निश्चित स्थान का चयन करके उस क्षेत्र के सभी विद्युत ट्रांसफार्मर, बिजली के तार, गार्डर वायर, कनेक्टर, पोल आदि की मरम्मत की जाएगी। उपकेंद्र स्तर अभियान के तहत काम करने वाली टीमों का गठन किया जाएगा।

    गौरतलब है कि वर्षा के मौसम के बाद के बाद इंसुलेटर आदि फुंकने के कारण फाल्ट आदि की समस्या बढ़ जाती है। इसे देखते हुए प्रत्येक वर्ष के मौसम के बाद में विद्युत निगम उपकरणों की मरम्मत करता है। अगले माह के मध्य तक अभियान शुरू हो जाएगा।

    अधिशासी अभियंता दुर्गेश कुमार का कहना है कि पुराने उपकरणों से फाल्ट के चलते बिजली कटौती न हो इसलिए उससे पहले ही उपकरणों की मरम्मत की जाएगी।

    जर्जर तारों की समस्या के कारण बना रहता है हादसे का डर

    नगर की ईदगाह कॉलोनी, जलालपुर रोड, रावली रोड, कस्बा रोड, पाइपलाइन रोड आदि कॉलोनी में जर्जर तारों की समस्या बनी हुई है। विभिन्न स्थान पर गलियों में तार लटकते हुए रहते हैं। जर्जर तारों के कारण के हर समय हादसा होने का भय बना रहता है। स्थानीय लोग इस संबंध में विद्युत निगम के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर चुके हैं।