गाजियाबाद में पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल समेत छह पर एफआईआर, एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
गाजियाबाद में पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल समेत छह लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने राजस्थान के एक व्यक्ति की जमीन फर्जी दानपत्र के जरिए हरिश्चंद्र रामकिशन चेरीटेबल ट्रस्ट के नाम करा दी। कोर्ट के आदेश पर सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर राजस्थान के एक व्यक्ति की पांच हजार मीटर जमीन फर्जीवाड़ा कर हरिश्चंद्र रामकिशन चेरिटेबल ट्रस्ट के नाम कराने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
सिहानी गेट थाने में इलाहाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश पर पूर्व सांसद समेत छह लोगों पर धोखाधड़ी की धाराओें में बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज किया गया।
राजस्थान के झुंझनूं निवासी श्यामलाल, उनके भाई रामलखन, नत्थू एवं राधे की अर्थला में 5060 मीटर जमीन के मालिक हैं। उन्होंने अपनी जमीन का सौदा करने के लिए जब ऑनलाइन खतौनी निकाली।
तब उन्हें पता चला कि 26 अप्रैल 2018 को कविनगर स्थित हरिश्चंद्र रामकिशन चेरीटेबल ट्रस्ट के नाम दानपत्र के जरिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत करा दिया गया है।
उनका आरोप है कि ट्रस्ट के ट्रस्टी पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल, दीपांजलि अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल और अतुल भूषण के द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया है। ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने कथित तौर पर फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और पहचान पत्र बनवाकर कूटरचित दानपत्र तैयार किया।
इस दानपत्र को रजिस्ट्री कार्यालय में पंजीकृत कराया गया। इसके बाद दो अगस्त 2018 को राजस्व विभाग में भी नामांतरण कराकर ट्रस्ट का नाम दर्ज करा दिया गया।
श्यामलाल ने सबसे पहले मार्च 2019 में इस पूरे फर्जीवाड़े की जानकारी मिलते ही एसएसपी गाजियाबाद और अन्य अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजा।
इसके बाद 26 मार्च 2019 को भी उन्होंने उच्चाधिकारियों को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने अदालत की शरण ली।
मेरी जानकारी में मामला नहीं है। एक बार देखने के बाद ही कुछ बता पाउंगा।
- अनिल अग्रवाल, पूर्व राज्यसभा सांसद
कोर्ट के आदेश पर सिहानी गेट थाने में केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगी उसके मुताबिक आगे कार्रवाई की जाएगी।
- धवल जायसवाल, डीसीपी सिटी
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में हापुड़ चुंगी पर फ्लाईओवर बनाने के लिए हटाया जाएगा एफओबी, जाम से मुक्ति की कवायद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।