गाजियाबाद के MMG अस्पताल में 24 घंटे में 5 लोगों की मौत, बेड कम पड़ने पर मरीजों को जल्दी दी जा रही छुट्टी
गाजियाबाद में बुखार और सांस की बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में पांच लोगों की मौत हो गई जिनमें दो बुजुर्ग शामिल हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है खासकर बच्चों में। जिला एमएमजी अस्पताल में बेड कम पड़ने के कारण मरीजों को जल्दी छुट्टी दी जा रही है।

जागरण संवाददाता,गाजियाबाद। मौसम में बदलाव के साथ ही सांस के रोगियों और उल्टी-दस्त के बाद गंभीर रोगियों की संख्या बढ़ने लगी हैं। इसी क्रम में पिछले 24 घंटे में दो बुजुर्गों समेत पांच लोगों को जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में ईएमओ ने मृत घोषित किया है।
सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में 44 वर्षीय नीरज,32 वर्षीय अज्ञात पुरुष, 20 वर्षीय राहुल, 70 वर्षीय श्यौदान सिंह और 24 वर्षीय कपिल शामिल हैं। सांस लेने में परेशानी होने, बुखार और उल्टी-दस्त के चलते उक्त की मौत हुई है।
हिंडन विहार निवासी 16 वर्षीय इकरा की इलाज के दौरान मौत हो गई। इकरा के पिता राशिद ने बताया कि बीते कुछ दिन से तेज बुखार और दर्द था। प्रताप विहार निवासी सुंदर कुमार को करीब नौ बजे अस्पताल में गंभीर हालत में लाया गया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को जिला एमएमजी, संयुक्त अस्पताल और डूंडाहेडा अस्पताल की ओपीडी में कुल 4009 मरीज पहुंचे। इनमें 641 बीमार बच्चे शामिल हैं । ओपीडी में पहुंचे मरीजों में 68 बच्चों समेत बुखार के 496 मरीज शामिल रहे।
बेड कम पड़ने से मरीजों को जल्दी दी जा रही छुट्टी
जिला एमएमजी अस्पताल में बेड कम पड़ने से मरीजों को जल्दी छुट्टी दी जा रही है। खासकर आपरेशन कराने वाले मरीजों को अगले या दूसरे दिन घर भेजा जा रहा है। सर्जिकल वार्ड को गिरने के डर से खाली कर दिया गया है।
जेल में कैदी के सीने में हुआ दर्द, मौत
डासना जेल में मंगलवार सुबह को एक विचाराधीन बंदी के सीने में दर्द होने लगा। हालत बिगड़ने पर बंदी को तुरंत संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान बंदी की मौत हो गई ।
अस्पताल की ओर से भेजी गई पुलिस सूचना के अनुसार सुबह को 7:25 बजे जेल वार्डेन साकेत और सचिन बंदी मुकेश को सीने में दर्द की शिकायत होने पर इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। 8:06 बजे ईएमओ ने बंदी को मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।