फंड की कमी से अधर में लटके GDA के 21 प्रोजेक्ट, अथॉरिटी ने नीति आयोग से मांगा बजट
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शहरी विकास के लिए नीति आयोग से मेट्रो परियोजना समेत 21 परियोजनाओं के लिए धन की मांग की है। प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में बैठक के बाद प्रस्ताव शासन को भेजा गया। इन परियोजनाओं में मेट्रो विस्तार एलिवेटेड रोड पार्किंग सौंदर्यीकरण सड़क निर्माण और सामुदायिक केंद्र जैसे कार्य शामिल हैं जिसका उद्देश्य गाजियाबाद में विकास को गति देना है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शहरी क्षेत्र की बड़ी परियोजनाओं में फंड की कमी को दूर करने के लिए प्राधिकरण ने नीति आयोग से मेट्रो परियोजना समेत 21 महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए धनराशि की मांग की है। प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद जीडीए की ओर से इन परियोजनाओं के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं।
प्राधिकरण के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव फंड की कमी के चलते अधर में लटके हैं। इसके लिए जीडीए वीसी अतुल वत्स ने गाजियाबाद में विकास की गति को बढाने के लिए 21 परियोजनाओं से जुडे प्रस्तावों को 16वां वित्त आयोग के तहत स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है।
मेट्रो लाइन विस्तार से हजारों लोगों का सफर होगा आसान
सबसे महत्वपूर्ण प्रमुख प्रस्तावों में सेक्टर 62 नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी ब्लू लाइन मेट्रो से साहिबाबाद गाजियाबाद तक विस्तार से जुड़ा है। मेट्रो लाइन विस्तार से करीब क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए यातायात सुगम होगा।
200 करोड़ की लागत से इंदिरापुरम योजना में एलीवेटेड रोड पर दिल्ली जाने एवं दिल्ली से वसुंधरा-इंदिरापुरम उतरने के लिए स्लिप रोड बनाने का प्रस्ताव है। जीडीए की ओर से 125 करोड़ की लागत से आरडीसी में मल्टी लेवल आटोमेटेड कार पार्किंग का भी है।
करीब 30 करोड़ की लागत से सिटी फोरेस्ट का सौंदर्यकरण, 36 करोड़ की लागत से 45 मीटर चौड़ी रोड का निर्माण, राजेंद्र नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क का लगभग 20 करोड़ की लागत से सौंदर्यकरण प्रस्ताव, मधुबन बापू धाम योजना में करीब 26 करोड़ का प्रस्तावित 45 मीटर चौडाई एवं 1.575 किलो मीटर लंबाई की सडक का प्रस्ताव, करीब 17.24 करोड़ की लागत से केडब्लू-6 के सामने 24 मीटर प्रस्तावित मार्ग निर्माण एवं सीवरेज एवं ड्रेनेज का प्रस्ताव शामिल है।
इसके अलावा मधुबन बापू धाम योजना के पाकेट ए में करीब 17 करोड़ लागत से सबका घर नामक कम्युनिटी सेंटर निर्माण, बृज विहार योजना में में करीब 15 करोड़ की लागत से कम्युनिटी सेंटर के निर्माण, और प्रताप विहार योजना में करीब 12.75 करोड़ की लागत से मुख्य चौराहों एवं सडकों के जीर्णाोद्वार व सौंदर्यकरण का कार्य होगा।
इसके साथ ही निवाडी में करीब 12 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज का जीर्णोद्धार का कार्य, प्रस्तावित 30 मीटर जोनल रोड का 11.74 करोड़ की लागत से निर्माण, बंधा नूर नगर को जाने वाली 24 मीटर रोड का 9.76 करोड़ की लागत से निर्माण, 6.66 करोड़ की लागत से हम तुम रोड के सी 24 के मध्य 30 मीटर जोनल रोड शामिल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।