गाजियाबाद के इस इलाके में गरजा GDA का बुलडोजर, कमरे और स्विमिंग पूल समेत अवैध निर्माण ध्वस्त
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने डासना में 18 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बने अवैध रेडीमेड पिलर और बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया। रफीक शरीफ और मोमिन द्वारा संचालित अवैध कमरों और स्विमिंग पूल को भी तोड़ा गया। विरोध के बावजूद पुलिस की मदद से कार्रवाई पूरी की गई। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी रखने की बात कही।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने जोन पांच क्षेत्र के डासना में मलखान सिंह और बबलू द्वारा 18 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में रेडीमेड पिलर और बाउंड्रीवाल लगाकर बनाई गई आठ फीट ऊंची दीवार को ध्वस्त कर दिया।
इसके अलावा डासना में ही खसरा संख्या 3776 में रफीक, शरीफ और मोमिन द्वारा 3500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे कमरों और स्विमिंग पूल को ध्वस्त कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण करने वालों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस और प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने उन्हें मौके से हटाकर कार्रवाई पूरी की। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।