Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Todays Good News : Hindon Airport से Indigo की नौ शहरों के लिए उड़ानें शुरू, NCR को मिलेगी राहत

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 02:18 PM (IST)

    गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से इंडिगो ने नौ शहरों के लिए उड़ानें शुरू की हैं जिसका उद्घाटन केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने किया। अब हिंडन एयरपोर्ट कुल 16 शहरों से जुड़ गया है। इस नई सुविधा से एनसीआर के लोगों को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी और क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। यह गाजियाबाद के लिए एक महत्वपूर्ण विकास की ख़बर है।

    Hero Image
    हिंडन एयरपोर्ट से चेन्नई जाने वाले यात्री को बोर्डिंग पास देते नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से विमानन कंपनी इंडिगो ने रविवार से नौ शहरों गोवा, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी के लिए उड़ान सेवाएं शुरू कीं। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने दोपहर 1:00 बजे इसका उद्घाटन किया। इस पहल से हिंडन एयरपोर्ट अब कुल 16 शहरों से जुड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

    उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू के साथ सांसद अतुल गर्ग, इंडिगो के प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह कदम क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाने में महत्वपूर्ण है। हिंडन एयरपोर्ट से नई उड़ानों के शुरू होने से यात्रियों को सुविधा होगी।

    यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: हिंडन एयरपोर्ट से 15 शहरों के लिए सभी उड़ानें रद, लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी

    पहले से संचालित हो रही थीं उड़ानें

    इससे पहले हिंडन एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस जयपुर, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, गोवा, वाराणसी, अहमदाबाद, मुंबई, आदमपुर, किशनगढ़, पटना, नांदेड़ और बठिंडा के लिए उड़ानें संचालित कर रही थी। अब इंदौर और अहमदाबाद के जुड़ने से कनेक्टिविटी और मजबूत हुई है।

    एनसीआर के लिए बड़ी राहत

    भारतीय विमानन प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि नई उड़ानें शुरू होने से एनसीआर के लोगों को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी। यह कदम क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ावा देगा और यात्रियों के लिए समय और लागत की बचत होगी।

    यह भी पढ़ें- हिंडन एयरपोर्ट पर तैयारी पूरी, आज से आठ शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करेगी इंडिगो