Ghaziabad News: महिला की डेड बॉडी रेफर करने की होगी जांच, सीएमओ की अध्यक्षता में समिति गठित
गाजियाबाद के जिला महिला अस्पताल में एक महिला की डेड बॉडी को रेफर करने के मामले में जांच शुरू हो गई है। दैनिक जागरण में खबर आने के बाद एमएमजी अस्पताल के सीएमएस ने इसे गंभीरता से लिया और महिला अस्पताल के सीएमएस को पत्र लिखा। महिला को मृत अवस्था में ईसीजी कराने के लिए भेजा गया था जिस पर आपत्ति जताई गई है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिला महिला अस्पताल से रविवार देर शाम को महिला की डेड बाडी रेफर करने की जांच होगी। दैनिक जागरण में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया।
ईएमओ डॉ. मुकेश कुमार के पत्र,आशा कार्यकर्ता मीरा और एंबुलेंस के ईएमटी आशुतोष की उपस्थिति को आधार बनाते हुए इस संबंध में जिला महिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस को कड़ा पत्र लिखा है।
सीएमएस ने लिखा है कि जिला महिला अस्पताल से मृत महिला विशाखा को इमरजेंसी विभाग में मृत है अथवा नहीं है का पता लगाने के लिये ईसीजी कराने को भेजा गया। मृतक महिला को लेकर आशा कार्यकर्ता मीरा जो कि बागू की रहने वाली है और एंबुलेंस के ईएमटी आशुतोष इमरजेंसी में पहुंचे।
ईएमओ ने महिला को आन रिकार्ड मृत घोषित करते हुए पुलिस को इसकी सूचना भेजी। साथ ही ईएमओ ने इस संबंध में एक पत्र भी लिखा, जिसमें जिला महिला अस्पताल से डेड बाडी को रेफर किये जाने पर आपत्ति जताई गई।
रविवार देर शाम को पुराना विजयनगर में रहने वाले विपिन की 37 वर्षीय पत्नी विशाखा की घर पर प्रीमेच्योर डिलीवरी के बाद हालत खराब हो गई। गंभीर हालत में आशा के सहयोग से विशाखा को जिला महिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ते देख विशाखा को जीटीबी रेफर कर दिया गया। स्वजन ने जैसे ही विशाखा को एंबुलेंस में लिटाया वैसे ही उसकी मौत हो गई।
जांच में नामित सदस्य अथवा प्रतिनिधि
50 बेड डूंडाहेडा अस्पताल के सीएमएस अथवा निश्चेक, संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल के सीएमएस अथवा स्त्री रोग विशेषज्ञ, सीएमओ द्वारा नामित एसीएमओ
जांच समिति के समक्ष इनके होंगे बयान
डॉ. सुषमा शर्मा, डॉ.नीरू कौशिक,स्टाफ नर्स ऊषा, फार्मासिस्ट अमित प्रथम
रविवार देर शाम को जिला महिला चिकित्सालय से मृत अवस्था में विशाखा को केवल मृत है अथवा जिंदा का पता लगाने को ईसीजी कराने के लिए अस्पताल की इमरजेंसी में भेजा गया। इस संबंध में जिला महिला अस्पताल के सीएमएस को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।
- डॉ. राकेश कुमार सिंह, सीएमएस जिला एमएमजी अस्पताल
इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच को थर्ड पार्टी जांच समिति गठित की गई है। इसमें डूंडाहेडा अस्पताल के विशेषज्ञ, संयुक्त अस्पताल के विशेषज्ञ,एसीएमओ को नामित किया गया है। जांच समिति के अध्यक्ष सीएमओ होंगे। जांच रिपोर्ट के बाद ही अग्रिम कार्रवाई होगी।
- डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, कार्यवाहक सीएमएस जिला महिला अस्पताल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।