Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad के इस इलाके में अब फटाफट होंगे विकास कार्य, सड़क समेत इन कामों पर खर्च होंगे 11 करोड़

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 12:29 PM (IST)

    लोनी नगरपालिका अध्यक्षा रंजीता धामा ने 11 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इन कार्यों में इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं जो वार्ड नंबर 36 47 54 और 55 में शुरू हुए। अध्यक्षा ने कहा कि उनका लक्ष्य लोनी के हर क्षेत्र में विकास पहुंचाना है और जनता के विश्वास को पूरा करना है। यह लोनी में विकास की एक नई शुरुआत है।

    Hero Image
    11 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। जागरण

    संवाद सहयोगी, लोनी (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद में नगरपालिका लोनी अध्यक्ष रंजीता धामा ने बुधवार को 11 करोड़ की लागत से होने वाले विकाय कार्यों का शुभारंभ किया। पालिका क्षेत्र के चार वार्डों में विकास कार्यों का शुभारंभ कर लोनी शहर की राह विकास की पटरी पर दौड़ पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा बुधवार सुबह पालिका के वार्ड नंबर-36 की प्रेमनगर, कविता इन्क्लेव एवं टोली मौहल्ला में पहुंची। जहां 3.15 करोड़ की लागत से होने वाले इंटरलॉकिंग, सड़क और नालियों के विकास कार्य का शुभारंभ किया।

    वार्ड नंबर 47 की इकराम नगर एवं गोरी पट्टी में कॉलोनी में 2.32 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया। जिसके बाद वार्ड नंबर-54 की कंचन पार्क व इकराम नगर कॉलोनियों में 2.46 करोड़ की लागत से इंटरलॉकिंग एवं नाला निर्माण का कार्य का शुभारंभ किया।

    यह भी पढ़ें- Delhi Meerut Expressway पर हो जाए हादसा तो कहीं नहीं दे पाएंगे सूचना, तीन दर्जन इमरजेंसी कॉल बॉक्स हुए कबाड़

    इसके अलावा वार्ड नंबर-55 की मुस्तफाबाद कॉलोनी में 3.15 करोड़ के विकास कार्यों की शुभारंभ। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने कहा कि लोनी की प्रत्येक गली, मोहल्ला और बस्ती तक विकास पहुंचाना हमारा दृढ़ संकल्प है। जनता ने जो विश्वास हमारे ऊपर जताया है। हम उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह सिर्फ निर्माण कार्य नहीं, बल्कि एक नई लोनी के निर्माण की नींव है। इस मौके पर अवजल, नजमा, नजमा खुशनुद समेत कई लोग मौजूद रहे।