गाजियाबाद में हार्न बजाने का विरोध करना पड़ा भारी, सिर में मारी लोहे की रॉड
गाजियाबाद के लोनी में एक व्यक्ति को कार का हॉर्न बजाने से रोकने पर पड़ोसी ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। अशोक विहार कॉलोनी में हुई इस घटना में पीड़ित के भाई ने आरोपी अयान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

संवाद सूत्र, लोनी (गाजियाबाद)। लोनी थाना क्षेत्र की अशोक विहार कालोनी में चार दिन पूर्व घर के सामने देर रात कार का हार्न बजाने से मना करने पर पड़ोसी युवक ने व्यक्ति के सिर पर लोहे की राड मारकर घायल कर दिया।
अशोक विहार कालोनी निवासी शारिक ने बताया कि चार दिन पूर्व रात करीब डेढ़ बजे पड़ोस में रहने वाला अयान कार का हार्न बजा रहा था। उन्होंने बताया कि आंख खुलने पर भाई अजीम ने युवक को हार्न बजाने से मना किया और घर जाकर सोने की बात कही।
जिस पर युवक उनसे गाली-गलौज करने लगा। उनके विरोध करने पर युवक ने भाई के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई।
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।