फ्लैट का सौदा किया और ठग लिए 32 लाख रुपये, पुलिस जांच में खुला ये बड़ा राज
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में एक व्यक्ति ने उधार चुकाने के बदले फ्लैट बेचकर 32 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित ने 2022 में आरोपी को 20 लाख रुपये उधार दिए थे। बाद में आरोपी ने फ्लैट का सौदा किया लेकिन रजिस्ट्री के बाद पता चला कि फ्लैट पर किसी और का दावा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में पहले एक आरोपी ने पीड़ित से 20 लाख रुपये उधार लिए और बाद में उधारी चुकाने के लिए फ्लैट बेचकर 32 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने के बाद पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली के जगतपुरी निवासी राज कुमार गुप्ता सरकारी गल्ले की दुकान चलाते हैं। उनका कहना है कि शालीमार गार्डन निवासी सुनील गुप्ता से उनका परिचय था। सुनील गुप्ता ने उनसे जरूरत बताते हुए वर्ष 2022 में 20 लाख रुपये उधार लिए थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपित ने रकम वापस नहीं की।
आरोप है कि आरोपित ने उधारी की रकम नहीं चुका पाने पर अपनी फ्लैट बेचने की पेशकश की। दोनों के बीच 32 लाख रुपये में फ्लैट का सौदा हुआ और 20 लाख रुपये की उधारी की रकम इसमें कट गई।
पीड़ित का आरोप है कि जब फ्लैट की रजिस्ट्री के बाद वह उसमें निर्माण कार्य कराने पहुंचे तब कुछ लोगों ने फ्लैट पर दावा करते हुए उन्हें बाहर निकाल दिया। छानबीन की तो पता चला कि सुनील गुप्ता ने अपने दोस्त दिल्ली के कालकाजी निवासी आकाश शर्मा और जीटीबी एन्क्लेव निवासी रवि के साथ मिलकर उनसे धोखाधड़ी की है।
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।