NRI की पत्नी से दोस्ती करना चाहता था शख्स, इनकार करने पर इंस्टाग्राम पर फोटो किया पोस्ट; केस दर्ज
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक एनआरआई महिला की तस्वीर को एक इंटरनेट कर्मचारी ने एस्कॉर्ट सर्विस बताकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया क्योंकि महिला ने उससे दोस्ती करने से इनकार कर दिया था। आरोपी ने महिला के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाली एक एनआरआई की पत्नी द्वारा एक इंटरनेट कंपनी के कर्मचारी को दोस्ती करने से मना करने पर आरोपित ने उनका फोटो एस्कॉर्ट सर्विस लिखकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया।
इससे महिला की बदनामी हो रही है और उनके पास लोगों के फोन आ रहे हैं। आरोप है कि आरोपित अब उनके बेटे व भतीजे को मारने की धमकी दे रहा है। मामले में पीड़िता के भतीजे ने आरोपित के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इंटरनेट कनेक्शन लगाने के लिए आया था समीर
दर्ज कराई गई रिपोर्ट में युवक का कहना है कि उनके चाचा अमेरिका में कारोबार करते हैं। इंदिरापुरम में वह अपनी चाची और उनके बेटे के साथ रहते हैं। उनका कहना है कि दो साल पूर्व एक इंटरनेट कंपनी का कर्मचारी समीर चौहान उनके यहां इंटरनेट कनेक्शन लगाने के लिए आया था। इस दौरान समीर ने उनकी चाची व उनका नंबर लिया था था।
आरोप है कि आरोपित उनकी चाची को मैसेज करने लगा और उनसे बातचीत बढ़ाने व दोस्ती के लिए कहने लगा। आरोपित ने उनपर भी चाची से दोस्ती कराने का दबाव बनाया। इसके चलते दो साल पहले ही चाची ने समीर के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
चाची से दोस्ती करवाने का दबाव बना रहा
आरोप है कि समीर चौहान अब फिर से उन्हें धमका रहा है। दोबारा उन्हें मैसेज करके चाची से दोस्ती करवाने का दबाव बना रहा है। आरोप है कि चाची ने दोस्ती करने से मना कर दिया तो आरोपित ने चाची के फोटो का गलत इस्तेमाल करते हुए फर्जी इंस्टाग्राम आइडी बनाकर उस पर एस्कार्ट सर्विस लिखते हुए अपलोड कर दिया। इसके साथ ही चाची का नंबर भी इस पोस्ट के साथ प्रसारित कर दिया।
आरोप है कि तब से असमाजिक तत्वों के लगातार फोन आ रहे हैं और इस कारण चाची मानसिक रूप से परेशान हो गई हैं और उनकी बदनामी हो रही है। आरोप है कि समीर चौहान ने उनसे गाली गलौज करते हुए चाचा और उनके 10 साल के बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी दे रहा है।
जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा
पीड़ित का कहना है कि इसकी रिकार्डिंग भी उनके पास है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि दो साल पहले भी समीर चौहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अब दोबारा शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।