हापुड़ में युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रिश्ता तुड़वाने का आरोप, दो लाख रुपये की मांग की
लोनी में एक लड़की की अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर रुपये मांगने और ससुराल वालों को वीडियो भेजकर रिश्ता तुड़वाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने पड़ोसियों पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि आरोपियों ने दो लाख रुपये की मांग की थी।

संवाद सहयोगी, लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में लड़की की अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर रुपये मांगने और बाद में वीडियो ससुराल वालों को भेजकर रिश्ता तुड़वाने का मामला सामने आया है। लड़की के पिता में पड़ोस में रहने वाली महिला समेत तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी तहरीर में लड़की के पिता ने बताया है कि पड़ोस में रहने वाले दंपति उनकी बेटी की पहचान अपने रिश्तेदार से करा दी। साल 2022 में बेटी को बहला-फुसलाकर उसके फोटो और वीडियो आरोपितों ने बना लिए। जिसके बाद आरोपितों ने षड्यंत्र के तहत बेटी से दो लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। नहीं देने पर वीडियो प्रसारित करने की बेटी को धमकी देने लगे।
हापुड़ के निकट गांव में बेटी का रिश्ता तय कर दिया
पीड़ित स्वजन ने बताया कि हापुड़ के निकट गांव में बेटी का रिश्ता तय कर दिया था, जिसकी दिसंबर 2025 में शादी करना तय हो गया था। आरोप है कि किसी तरह बेटी के ससुरालियों का फोन नंबर ले लिया फिर अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर बेटी से दो लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं करने पर आरोपितों ने ससुरालियों के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज दिया।
बेटी के होने वाले पति और ससुर ने शादी करने से मना कर दिया। कारण पूछने पर उन्होंने बेटी के अश्लील वीडियो वाली बात बताई। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर पड़ोसी महिला उसके पति व भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।