Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Accident: अचानक ब्रेक लगाने पर पिकअप से टकराई तीन बाइकें, एक की मौत और तीन घायल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:57 AM (IST)

    गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में एनएच नौ पर एक पिकअप गाड़ी से तीन बाइकें टकरा गईं। पिकअप के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही बाइकें उससे टकरा गईं जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    एनएच नौ पर एबीईएस कट के पास हादसा हुआ।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। विजय नगर थाना क्षेत्र में एनएच नौ पर एबीईएस कट के पास रविवार को पिकअप गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिए। तेज गति से पीछे चल रहीं तीन बाइकें पिकअप में टकरा गईं। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। पुलिस ने घायलों अस्पताल में भर्ती कराया है। उनकी स्थिति भी नाजुक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से डासना की ओर तेज गति से पिकअप चल रही थी। उसके पीछे तीन बाइकें भी तेज गति से चल रही थीं। पिकअप चालक ने तेज गति में अचानक ब्रेक लगा दिए। ऐसे में पीछे चल एक स्पलेंडर बाइक, एक स्पलेंडर प्लस और एक अपाचे बाइक पिकअप में टकरा गई।

    एक बाइक दो लोग और दो अन्य बाइक पर एक-एक व्यक्ति सवार थे। टक्कर लगते ही सभी बाइक के साथ सड़क पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट लगने से बाइक सवार नरेंद्र की मौत हो गई। वह अमरोहा के मूल निवासी थे और कवि नगर क्षेत्र में रह रहे थे।

    हादसे में नरसेना बुलंदशहर के नीरज, फर्रुखाबाद के शिवम और राजेंद्र घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उन्हें अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया। मौके से चालक पिकअप लेकर फरार हो गया।

    पुलिस का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को लिखित में शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने मृतक के स्वजन को हादसे की सूचना दे दी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि बाइक सवारों ने हेलमेट लगाया था या नहीं। हालांकि मौके से हेलमेट के लगाने के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस पिकअप का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे चेक करेगी।