Ghaziabad News: 600 करोड़ रुपये में बदलेगी सड़कों की सूरत, 20 लाख लोगों को होगा फायदा
गाजियाबाद जिले में 194 सड़कों की हालत सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी ने 600 करोड़ का बजट बनाया है। इस बजट का उपयोग सड़कों के पुनर्निर्माण मरम्मत और चौड़ीकरण के लिए किया जाएगा। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों ने अपने क्षेत्रों की सड़कों की सूची विभाग को सौंपी थी। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा। इस योजना से लगभग 20 लाख लोगों को फायदा होगा।

हसीन शाह, गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले की एक 194 सड़कों की सूरत बदलने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 600 करोड़ का बजट बनाया है। बजट बनाकर शासन को भेजा गया है। अब शासन से स्वीकृति का इंतजार है।
इस रकम से सभी विधानसभा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण, नवीनीकरण, मरम्मत, चौड़ीकरण व सड़क सुरक्षा के काम होंगे। इससे जिले के जिले 20 लाख से अधिक लोगों को फायदा मिलने का अनुमान है।
सदर विधायक संजीव शर्मा, साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शर्मा, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी और मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने-अपने क्षेत्र सड़कों के पुनर्निर्माण, नवीनीकरण, मरम्मत, चौड़ीकरण व सुरक्षा के इंतजाम के लिए सूची बनाकर विभाग को सौंपी।
विभाग के इंजीनियरों ने इन सड़कों का निरीक्षण कर कार्ययोजना तैयार की। इन सभी सड़कों का 600 करोड़ रुपये का बजट बनाया है। यदि शासन से बजट को स्वीकृति मिल जाती है तो सभी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। हर वर्ष विभाग द्वारा जितना बजट बनाकर भेजा जाता है उसमें कुछ सड़कों का बजट अस्वीकृत हो जाता है।
इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि सभी सड़कों का बजट स्वीकृत होगा। क्योंकि विधानसभा चुनाव 2027 के मद्देनजर विधायकों द्वारा सभी सड़कों को बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्य रूप से इस तरह होगा काम
लोनी में विधानसभा क्षेत्र में सात सड़कों की मरम्मत और 19 सड़कों का नवनिर्माण किया जाना है। मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 32 सड़कों की मरम्मत व छह सड़कों का मिसिंग लिंक कार्य किया जाएगा। वहीं 18 सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र 28 सड़कों की मरम्मत, तीन सड़कों का नवनिर्माण, तीन सड़कों का चौड़ीकरण और 19 सड़कों का नवनिर्माण किया जाएगा।
साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली वजीराबाद रोड से बेटी बचाओ चौक तक सड़क का चौड़ीकरण होगा। वजीराबाद बार्डर से शालीमार सिटी तक चार यूटर्न का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण किया जाएगा। दो सड़कों की मरम्मत, एक सड़क का नवनिर्माण, दो सड़क पर सुरक्षा के इंतजाम और दो पुलिया का निर्माण किया जाएगा। सदर विधानसभा क्षेत्र दो सड़कों की मरम्मत, छह सड़काें का चौड़ीकरण, दो सड़कों पर सुरक्षा के इंतजाम और एक पुल की मरम्मत की जाएगी।
नंबर गेम
- 194 सड़कों की बदलेगी सूरत
- 20,00,000 लोगों को मिलेगा फायदा
- 32 सड़कों की मरम्मत मोदीनगर क्षेत्र में होगा
- 19 सड़कों का नवनिर्माण लोनी व मुरादनगर क्षेत्र में होगा
सभी क्षेत्र के विधायकों से सड़कों को बनवाने के लिए प्रस्ताव लिए गए हैं। सड़कों को बनाने के लिए 600 करोड़ का बजट बनाकर शासन को भेजा है। शासन से स्वीकृति मिलने पर काम शुरू हो जाएगा। - राम राजा, अधिशासी अभियंता , पीडब्ल्यूडी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।