गाजियाबाद में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दुकानें डूबीं और मेरठ मार्ग पर घुटनों तक भरा पानी
गाजियाबाद के मोदीनगर में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जलभराव से दुकानें डूबीं जिससे दुकानदारों को नुकसान हुआ। कॉलोनियों और गांवों में भी जलभराव है। फसलों को भी नुकसान हो रहा है जिससे किसान चिंतित हैं। नाले ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहे हैं जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में कई दिन से हो रही ताबड़तोड़ बारिश से अब जनजीवन प्रभावित होने लगा है। क्षेत्र में जगह-जगह भयंकर जलभराव हो गया है। दिल्ली मेरठ मार्ग पर सड़क किनारे घुटनों तक पानी भरा है। बुधवार को वर्षा के चलते सड़क किनारे दुकानों में भी पानी भर गया। जिससे दुकानदारों को नुकसान हुआ।
पिछले करीब 10 दिन से रोजाना वर्षा हो रही है। सुबह से लेकर रात तक वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है। हालत है कि क्षेत्र की अधिकांश कॉलोनी व गांव में बुरी तरह जलभराव है। गांव में कई रास्तों पर कीचड़ हो गया है।
मोदीनगर में गुरुद्वारा रोड कट से लेकर राजचौपले तक सड़क किनारे भयंकर जलभराव है। ऐसी ही स्थिति सीकरी पेट्रोल पंप के पास, सिखेड़ा रोड गेट के पास व हापुड़ रोड पर बनी है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे वर्षा शुरू हुई, जो रात तक होती रही ऐसे में कई वाहन जलभराव में बंद हो गए। जिसके चलते जाम की स्थिति बनी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में लगातार बारिश से बढ़ा हरनंदी का जलस्तर, आसपास के गांवों में खौफ का माहौल
वहीं, इतना ही नहीं, लगातार हो रही वर्षा का असर अब फसल पर भी पड़ने लगा है। धान, ईंख व जवार की फसल में जरूरत से ज्यादा पानी भर गया है। ऐसे में जड़ गलन से फसल नष्ट होने का किसानों को खतरा सता रहा है।
वहीं, वर्षा के बाद से ही रजवाहे, माइनर व नाले ओवरफ्लो चल रहे हैं। नालों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।