Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: राजनगर एक्सटेंशन में जाम से मिलेगी मुक्ति, जीडीए और ट्रैफिक पुलिस ने बनाया प्लान

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:15 AM (IST)

    गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में जाम की समस्या को दूर करने के लिए जीडीए और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया। सड़कों को जाम मुक्त बनाने के लिए यू-टर्न में बदलाव और कुछ कट बंद किए जाएंगे। प्राधिकरण नए मार्गों के निर्माण पर भी काम कर रहा है जिसमें बंधा रोड को नूरनगर से जोड़ने वाली सड़क भी शामिल है।

    Hero Image
    राजनगर एक्सटेंशन में निरीक्षण करती जीडीए और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम। सौ. जीडीए

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की सड़कों पर बढ़ती जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देशन में प्रभारी मुख्य अभियंता आलोक रंजन के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने अपर पुलिस आयुक्त यातायात सच्चिदानंद की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया। जाम की समस्या से निजात दिलाकर यातायात सुगम बनाने को लेकर मंथन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी मुख्य अभियंता आलोक रंजन ने बताया कि प्राधिकरण की टीम ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर जाम लगने वाले प्वाइंट का निरीक्षण किया। सड़कों को स्थायी रूप से जाम मुक्त बनाने के लिए यू टर्न का जायजा लिया।

    किस यू टर्न को कहां शिफ्ट करना है और किसको बंद करके यातायात को सुगम बनाया जा सकता है। इस बीच कुछ कट को बंद किए जाने व कुछ नये कट व यू टर्न पर सहमति भी बनी। प्राधिकरण के द्वारा जल्द नए सिरे से डिजाइन के तहत जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए कदम उठाया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि प्राधिकरण राजनगर एक्सटेंशन की जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए कई मार्गाें के निर्माण की दिशा में काम कर रहा है। इसमें 36 करोड़ की लागत से 18 मीटर व 24 मीटर चौड़ी बंधा रोड को नूरनगर से जोड़ने वाली सड़क शामिल हैं। इसके अलावा डी सेक्शन से आउटर रिंग रोड को जोड़ने वाली सड़क तथा हम तुम रोड के निर्माण का टेंडर किया गया है।

    इसके अलावा कई अन्य जोनल आउटर रिंग रोड के निर्माण की परियोजना को धरातल पर साकार करने की दिशा मे प्राधिकरण के द्वारा लगातार काम किया जा रहा है।इस मौके पर जोनल प्रभारी रुद्रेश शुक्ला भी मौजूद रहे।