वरिष्ठ पत्रकार को मिली सिर तन से जुदा करने की धमकी, उदयपुर फाइल्स फिल्म पर पोस्ट के बाद मचा बवाल
दूरदर्शन के वरिष्ठ संपादक अशोक श्रीवास्तव को एक्स पर उदयपुर फाइल्स फिल्म पर की गई पोस्ट के कारण जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। श्रीवास्तव को रोफल गुजराती और एक गुमनाम एक्स अकाउंट से सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली। उन्होंने पहले भी अपहरण की घटना का सामना किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। दूरदर्शन के वरिष्ठ सलाहकार संपादक अशोक श्रीवास्तव को एक्स पर उदयपुर फाइल्स फिल्म को लेकर की गई पोस्ट पर जान से मारने की धमकी मिली है। एक्स पर की गई पोस्ट पर ही उन्हें रोफल गुजराती और बेनामी एक्स अकाउंट से सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दर्ज मुकदमे में अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर कुछ माह पहले पोस्ट की तब से उन्हें धमकियां मिलना शुरू हुआ। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि देश में जब देश विरोधी नारे लगाए जाते हैं तब कोई दिक्कत नहीं होती तो एक फिल्म देखने से क्यों लोग डर रहे हैं। फिल्म रिलीज होनी चाहिए।
धमकी और धमकी भरे संदेशों पर उन्होंने शुरुआत में प्रतिक्रिया नहीं दी और नजरअंदाज किया। हाल ही में रोफल गुजराती और बेनामी एक्स अकाउंट से उन्हें मारने की धमकी मिलने लगी। मैसेज में उन्हें सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई थी। इसके बाद उन्होंने आठ अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया।
उन्होंने दर्ज मुकदमे में बताया कि वर्ष 2011 में उनका अपहरण भी किया गया था। तीन आरोपित उन्हें घंटों कार में घुमाते रहे और पीटा। किसी तरह बड़ौत में उतरकर उन्होंने जान बचाई। इसका आज तक खुलासा नहीं हो पाया है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि दोनों अकाउंट के आइपी एड्रेस ट्रेस कराए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।