Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Dog Attack: गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, 100 दिन में 4981 लोगों को काटा

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 12:49 PM (IST)

    गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है जिससे सैकड़ों लोग घायल हो रहे हैं। जिला एमएमजी अस्पताल के अनुसार पिछले सौ दिनों में 4981 लोगों को कुत्तों ने काटा है। एंटी रेबीज वैक्सीन की कमी के कारण स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। विजयनगर और प्रताप विहार जैसे क्षेत्रों में कुत्तों का खतरा अधिक है।

    Hero Image
    छोटे बच्चों को अधिक जख्मी कर रहे हैं आवारा कुत्ते

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। आवारा और पालतू कुत्ते हिंसक हो रहे हैं । सुबह, दोपहर, शाम ही नहीं रात को भी लोगों पर आवारा कुत्ते हमला कर रहे हैं। अकेले जिला एमएमजी अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार पिछले सौ दिन में 4981 लोगों को कुत्तों ने काटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी के हाथ तो किसी के पैर को कुत्तों ने जख्मी किया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इन दिनों तनाव होने लगा है कि यदि एंटी रेबीज वैक्सीन खत्म हो गई तो समय पर वैक्सीन लगाया जाना मुश्किल हो जाएगा।

    पता चला है कि सेंट्रल वेयरहाउस में एंटी रेबीज वैक्सीन की डोज बहुत कम बची है। अगले दो-तीन दिन ही वैक्सीन लग पाएंगी। ऐसे में जिला एमएमजी अस्पताल और संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने को पहुंचने वाले 200 से अधिक लोगों को अन्य केंद्रों पर भेजना पड़ सकता है।

    एंटी रेबीज वैक्सीन सरकारी अस्पतालों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में निश्शुल्क लगाई जाती है। प्रतिदिन इसका इंडेन सीएमओ के अलावा शासन को भेजा जाता है। 10 दिन के अंतराल पर एक सरकारी गाड़ी लखनऊ जाकर वैक्सीन लेकर आती है, लेकिन कावड़ के चलते रास्तों में आना जाना मुश्किल होगा और वैक्सीन खत्म होने के साथ टीकाकरण कक्ष पर ताला लगने की संभावना है।

    एक रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन 100 से अधिक नए और डेढ़ सौ से अधिक पुराने लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई जाती है। विजयनगर, प्रताप विहार ,नंदग्राम, अर्थला ,बजरिया ,नवयुग मार्केट ,सेवानगर ,शिब्बनपुरा, रईसपुर, मोरटा ,गोविंदपुरम और शास्त्री नगर क्षेत्र में आवारा कुत्ते लोगों को सबसे अधिक काट रहे हैं।

    रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन चार से पांच लोगों को बुरी तरह से कुत्ते जख्मी कर रहे हैं ।इन लोगों को एंटी रेबीज सीरम भी लगाना पड़ रहा है। कई मरीजों को हायर सेंटर रेफर भी किया जा रहा है। उधर अधिकारियों का दावा है कि अगले पांच दिन तक एंटी रेबीज वैक्सीन खत्म नहीं होगी। इससे पहले पांच हजार डोज मंगवा ली जाएंगी।

           माह     डॉग बाइट केस

    • अप्रैल     1508
    • मई        1503
    • जून       1222
    • जुलाई      748