Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: चार दिन में आए 12 हजार से ज्यादा मरीज, डॉक्टरों ने शहर के लोगों को दी ये सलाह

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:31 PM (IST)

    गाजियाबाद में बारिश के बाद उमस से सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। सर्वर डाउन होने से पर्ची बनवाने में भी दिक्कत हो रही है। पिछले चार दिनों में 12 हजार से ज्यादा मरीज आए हैं। बुखार उल्टी दस्त और कुत्तों के काटने के मामले भी बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।

    Hero Image
    सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भरमार

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में वर्षा के बाद उमस भरी गर्मी से सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सर्वर डाउन होने से पर्ची बनवाने को मरीजों को एक से दो घंटे तक लाइनों में लगना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले चार दिन में 12 हजार से अधिक मरीज चिकित्सकों को दिखाने पहुंचे हैं। पर्ची काउंटर से लेकर पैथालाजी लैब तक में जांच कराने को सुबह नौ बजे से ही मरीजों की लंबी लाइनें लग रही हैं।

    बृहस्पतिवार को जिला एमएमजी, संयुक्त अस्पताल और डूंडाहेडा अस्पताल की ओपीडी में कुल 3837 मरीज पहुंचे। इनमें 1907 महिला,1447 पुरूष और 592 बीमार बच्चे शामिल हैं । ओपीडी में पहुंचे मरीजों में 72 बच्चों समेत बुखार के 508 मरीज शामिल रहे। इनमें से बुखार के 24 मरीजों को भर्ती किया गया है।

    फिजिशियन डा. आलोक रंजन का कहना है कि वर्षा के बाद संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। बुखार के साथ उल्टी,दस्त, सांस लेने में परेशानी, पेट में इंफेक्शन, टायफायड और मलेरिया के केस बढ़ने लगते हैं। ऐसे में सावधानी बरतनी चाहिए। बाहर का खाना नहीं खाना चाहिए। मच्छरदानी लगाकर ही रात को सोना चाहिए। दिन में फूल स्लीव के कपड़े पहनने चाहिए। घर और छत पर वर्षा का पानी एकत्र नहीं होने दें। एसी और कूलर का पानी नियमित निकालते रहें। गमलों की रोज सफाई जरूर करें। डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने पर उसे नष्ट कराएं और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव जरूर करें।

    24 घंटे में 41 बच्चों समेत 117 लोगों को कुत्तों ने काटा

    आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। बृहस्पतिवार को 41 बच्चों समेत 117 लोगों को कुत्तों ने काटा है। सभी ने अस्पताल पहुंचकर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई है। कुल 249 लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई है।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad: साहिबाबाद मंडी में प्लेटफार्म विवाद की निष्पक्ष जांच की मांग, DM ने गठित की टीम

    जिला एमएमजी अस्पताल में कुत्ते के काटने पर पहुंचे 150 लोगों में 22 बच्चों समेत 79 लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में 99 लोगों में 19 बच्चों समेत 38 लोगों को पहली डोज लगाई गई है।

    अधिकांश लोग नंदग्राम, सदरपुर, मोरटा, अर्थला, करहेडा, कोट गांव, विजयनगर, गोविंदपुरम और पटेलनगर के लोग शामिल हैं।