रंगदारों से परेशान आकर कारोबारी ने मकान बिकाऊ के लगाए पोस्टर, झूठे मुकदमे में जेल तक भिजवाया
मोदीनगर के संतपुरा कॉलोनी में एक टेंट व्यापारी ने रंगदारी से परेशान होकर मकान पर बिकाऊ है का पोस्टर लगाया। व्यापारी नरेंद्र धवन के अनुसार आरोपियों ने रंगदारी न देने पर उन्हें झूठे केस में जेल भिजवाया और लगातार धमकियां दे रहे हैं। पुलिस में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र की संतपुरा कॉलोनी में आरोपितों की प्रताड़ना से परेशान आकर टेंट व्यापारी ने मकान पर बिकाऊ के पोस्टर लगाए हैं। आरोप है कि एक लाख रंगदारी ना देने पर आरोपितों ने उन्हें झूठे मुकदमे में जेल तक भिजवा दिया।
व्यापारी का कहना है कि आरोपितों की हरकतों से परेशान आकर वे मकान बेचने को मजबूर हैं। संतपुरा कालोनी के नरेंद्र धवन टेंट व्यापारी हैं। उनके मुताबिक, पड़ोसी कुछ आरोपित उनसे रंजिश रखते हैं। उनके खिलाफ झूठी शिकायतें करते हैं। पिछले दिनों उनसे एक लाख की रंगदारी मांगी गई। मना करने पर उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही उन्हें जेल तक भिजवा दिया।
अब आरोपित भी उनपर दबाव बना रहे
उनका कहना है कि अब भी आरोपित उनपर दबाव बना रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। रंगदारी ना देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी मिल रही हैं। परेशान आकर उन्होंने मकान पर बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए। एसीपी का कहना है कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।