Ghaziabad News: प्रॉपर्टी डीलर समेत दो लोगों के घरों में लाखों की चोरी, सामान बिखरा देख पीड़ितों के उड़े होश
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन और इंदिरापुरम में दो घरों में चोरी हुई। चोरों ने प्रॉपर्टी डीलर जाकिर के घर से 4 लाख नकद और सोने के जेवर चुराए। वहीं वसुंधरा में रहने वाले सेवानिवृत्त गिरीश चंद के घर से 20 हजार रुपये और लाखों के जेवर चोरी हुए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले चोर सक्रिय हो गए हैं। चोरों ने दो अलग-अलग वारदातों में एक प्रॉपर्टी डीलर समेत दो के मकानों के ताले तोड़कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया।
चोर दोनों के यहां से लाखों के जेवर व अन्य कीमती सामान ले गए। पीड़ितों ने इंदिरापुरम व शालीमार गार्डन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शालीमार गार्डन में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर जाकिर का कहना है कि वह 14 सितंबर की दोपहर परिवार के साथ अपने साले नासिर के घर गए थे। इस बीच चोरों ने उनके मकान के ताले तोड़कर चार लाख की नकदी व करीब 15 से 17 तौले के जेवर चोरी कर लिए।
15 सितंबर की सुबह वह वापस लौटे तो ताले टूटे और सामान बिखरा हुआ देखकर चोरी का पता चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। वहीं इंदिरापुरम क्षेत्र के वसुंधरा में रहने वाले गिरीश चंद उत्तर प्रदेश ब्रिज कॉरपोरेशन से सेवानिवृत हैं।
उनका कहना है कि छह सितंबर को वह परिवार के साथ मेरठ गए हुए थे। 14 सितंबर को पड़ोसियों ने फ्लैट का दरवाजा खुला होने की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने अपने दामाद श्याम कुमार अग्रवाल को वहां भेजा। खुद भी मेरठ से दोपहर तक वसुंधरा पहुंचे।
छानबीन में पता चला कि चोर उनके यहां से 20 हजार रुपये समेत लाखों कीमत के जेवर चोरी कर फरार हो गए। डीसीपी निमिष पाटील का कहना है कि दोनों मामलाें में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। उनकी पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुुटेज खंगाली जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।