गाजियाबाद में AC चोर गिरोह के खिलाफ बड़ा एक्शन, पुलिस ने दबोचे तीन शातिर बदमाश
गाजियाबाद के कौशांबी थाना पुलिस ने एसी के आउटडोर और उपकरण चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एसी का तांबे का पाइप और एक एसी आउटडोर बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि वे रात में एसी का सामान चुराकर बेच देते थे। पुलिस अन्य घटनाओं के संबंध में भी उनसे पूछताछ कर रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में कौशांबी थाना पुलिस ने एसी के आउटडोर और उपकरण चोरी करने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने एसी का तांबे वाला पांच किलाे पाइप, एक एसी आउटडोर बरामद किया है।
पिछले काफी दिनों से ट्रांस हिंडन क्षेत्र में एसी के आउटडोर चोरी की वारदात बढ़ गई थीं। पुलिस अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान यशोदा हास्पिटल के सामने सर्विस रोड से हसमुद्दीन निवासी जवाहर पार्क साहिबाबाद, शिवम और जाबिर निवासी भोवापुर को गिरफ्तार किया।
वहीं, पूछताछ करने पता चला है कि तीनों आरोपित कौशांबी क्षेत्र में एसी के सामान को रात में चोरी कर बेच देते थे और रुपयों को आपस में बांट लेते थे। तीनों से बरामद सामान करीब चार दिन पहले राधा कृष्ण लेन के मकान से रात में चोरी किया था। उन्होंने बताया कि अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।