Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Accident: दिल्ली-मेरठ रोड पर मिनी ट्रक की चपेट में आकर सब्जी विक्रेता की मौत, साढू घायल

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 09:47 AM (IST)

    शनिवार सुबह दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एक मिनी ट्रक की टक्कर से सब्जी विक्रेता लक्ष्मण की मौत हो गई। वह अपने साढू के साथ हापुड़ रोड मंडी से सब्जी खरीदकर लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। घायल साढू रोशन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    हादसे के बाद मौके पर इकट्ठा आसपास के लोग व पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बंद पड़े अंबर सिनेमा के निकट शनिवार सुबह मिनी ट्रक की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। जबकि उनका साढू घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ रोड मंडी से सब्जी खरीदकर बेचने के लिए जा रहे थे दोनों

    आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। मूलरूप से बिहार के भागलपुर के रहने वाले लक्ष्मण इन दिनों मोदीनगर की शास्त्रीनगर कालोनी में किराये के मकान में रहते थे। सब्जी बेचकर परिवार का पालन करते थे।

    वे शनिवार सुबह अपने साढू रोशन के साथ हापुड़ रोड स्थित फल एवं सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने गए थे। सब्जी रिक्शा में लेकर गोविंदपुरी की तरफ जा रहे थे। इस बीच दिल्ली-मेरठ मार्ग पर अंबर के निकट पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने उनकी रिक्शा में टक्कर मार दी।

    पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर आरोपित चालक हिरासत में लिया

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लक्ष्मण व रोशन सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सब्जी भी सड़क पर फैल् गई। आसपास के लोग पुलिस की मदद से दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मण को मृतक घोषित कर दिया। रोशन को अस्पताल में भर्ती कर लिया।

    हादसे के बाद दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने किसी तरह यातायात व्यवस्था पर काबू पाया। एसपी मोदीनगर का कहना है कि शव पोस्टमार्टम को भेजकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।